हिमाचल न्यूज: शिमला के ज्यूरी में आईटीबीपी के 18 जवान कोरोना पॉजिटिव
जिला शिमला की ज्यूरी कॉलोनी में एसजेवीएनएल में संस्थागत क्वारंटीन आईटीबीपी की 43वीं बटालियन के जवानों का कोरोना पॉजिटिव आने का सिलसिला नहीं थम रहा है। ज्यूरी में नए 18 कोरोना पॉजिटिव मामले आए हैं।

X
Pradeep KumarCreated On: 20 July 2020 10:28 AM GMT
जिला शिमला की ज्यूरी कॉलोनी में एसजेवीएनएल में संस्थागत क्वारंटीन आईटीबीपी की 43वीं बटालियन के जवानों का कोरोना पॉजिटिव आने का सिलसिला नहीं थम रहा है। ज्यूरी में नए 18 कोरोना पॉजिटिव मामले आए हैं।
19 केस पहले आने के बाद एक साथ 18 नए केस आने से प्रशासन और आईटीबीपी मैनेजमेंट भी सकते में आ गया है। एसडीएम रामपुर सुरेंद्र मोहन ने पुष्टि करते हुए बताया कि 41 जवानों के सैंपल कोरोना जांच के लिए भेजे गए थे जिनमें से 18 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
रोहड़ूू के मेंहदली में उतर प्रदेश के आजमगढ़ से आए दो मजदूर कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं। दोंनों ही होम क्वारंटीन थे। इनकी आयु 24 व 55 साल है। एसडीएम रोहड़ूू बीआर शर्मा ने कहा कि संबंधित एरिया को सील किया जा रहा है। राजधानी शिमला में जतोग और भट्टाकुफर से एक-एक कोरोना पॉजिटिव मामला आया है।
Next Story