Mausam Ki Jankari: हिमाचल में दिवाली पर हो सकती है बारिश, ऊंचाई वाले क्षेत्रों में साफ रहेगा मौसम
Mausam Ki Jankari: हिमाचल में सूखे की मार झेल रहे किसानों के लिए राहत की खबर है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के तहत प्रदेश में 13 व 14 नवंबर को बारिश होगी। विभाग द्वारा पूर्वानुमान के तहत इन दो दिनों के दौरान शिमला, सोलन, कुल्लू, मंडी, सिरमौर और चंबा में बारिश होगी।

मौसम की जानकारी
Mausam Ki Jankari: हिमाचल में सूखे की मार झेल रहे किसानों के लिए राहत की खबर है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के तहत प्रदेश में 13 व 14 नवंबर को बारिश होगी। विभाग द्वारा पूर्वानुमान के तहत इन दो दिनों के दौरान शिमला, सोलन, कुल्लू, मंडी, सिरमौर और चंबा में बारिश होगी, जबकि प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में मौसम साफ बना रहेगा। मैदानी इलाकों में अगामी पूरे सप्ताह के दौरान भी बारिश के आसार कम ही हैं।
वहीं, प्रदेश के अधिकतर क्षेत्रों में रविवार को दिन के समय मौसम साफ बना रहा। हालांकि दिन के समय धूप खिली रही, मगर दोपहर बाद शीतलहरों का प्रवाह शुरू हो गया था। इससे अधिकतम तापमान में फिर से गिरावट रिकॉर्ड की गई है। अधिकतम तापमान में एक से दो डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई है। सुंदरनगर, कांगड़ा व चंबा के पारे में दो डिग्री तक की गिरावट आंकी गई है।
इस दौरान शिमला, भुंतर, ऊना, नाहन और डलहौजी का पारा एक डिग्री तक लुढ़का है। केलांग का पारा अभी भी माइनस डिग्री में चल हुआ है। मैदानी इलाकों के साथ पहाड़ों पर भी तापमान में हल्की गिरावट आई है। मौसम विभाग के निदेशक डा. मनमोहन सिंह ने बताया कि प्रदेश में 12 नवंबर तक मौसम साफ बना रहेगा। 13 व 14 नवंबर को मध्यम व ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश व बर्फबारी होगी।