एलएसी विवाद: जमीन से लेकर आसमान तक भारतीय सेना की हलचल तेज
एलएसी पर भारत-चीन के बीच पिछले चार माह से चल रहे तनाव के बीच जमीन से लेकर आसमान तक भारतीय सेना की हलचल तेज हो गई है। कुल्लू से होकर पिछले तीन दिन से आसमान में रात-दिन लड़ाकू विमान लगातार लेह की तरफ गुजर रहे हैं।

X
Pradeep KumarCreated On: 17 Sep 2020 10:46 AM GMT
एलएसी पर भारत-चीन के बीच पिछले चार माह से चल रहे तनाव के बीच जमीन से लेकर आसमान तक भारतीय सेना की हलचल तेज हो गई है। कुल्लू से होकर पिछले तीन दिन से आसमान में रात-दिन लड़ाकू विमान लगातार लेह की तरफ गुजर रहे हैं। बुधवार सुबह से लेकर दोपहर तक करीब चार विमानों ने तेज गर्जना के साथ उड़ान भरी। मनाली-लेह मार्ग पर भी सेना की कानवाई की मूवमेंट बढ़ी है।
हालांकि, पहले सेना की कानवाई तीसरे या चौथे दिन होती थी, अब रोज सेना के ट्रक जा रहे हैं। सर्दी के मौसम को देखते हुए भारत-पाकिस्तान तथा भारत-चीन बॉर्डर पर तैनात सैनिकों के लिए राशन, गर्म कपड़े और रसद की सप्लाई की जा रही है। रक्षा मंत्रालय ने भी बीआरओ को मनाली-लेह मार्ग सेना की कानवाई के लिए सुचारु रूप से बहाल रखने के आदेश जारी किए हैं।
Next Story