Hari bhoomi hindi news chhattisgarh

Covid-19: हिमाचल में कोरोना का कहर, संक्रमितों की संख्या 45 हजार के करीब, रविवार को 11 मरीजों ने तोड़ा दम

हिमाचल प्रदेश में कोरोना से होने वाली मौतों के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। राज्य में रविवार को 11 और कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई है। इसी के साथ राज्य में मौत का आंकड़ा 722 पर जा पहुंचा।

Covid-19: हिमाचल में कोरोना का कहर, संक्रमितों की संख्या 45 हजार के करीब, रविवार को 11 मरीजों ने तोड़ा दम
X

प्रतीकात्मक तस्वीर

हिमाचल प्रदेश में कोरोना से होने वाली मौतों के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। राज्य में रविवार को 11 और कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई है। इसी के साथ राज्य में मौत का आंकड़ा 722 पर जा पहुंचा। रविवार को 553 नए मामले आए। वहीं, राहत की बात यह रही कि 520 मरीज स्वस्थ हुए।

नए मामलों की बात करें, मंडी में 108, शिमला में 92, सोलन में 90, कांगड़ा में 63, कुल्लू में 48, बिलासपुर और चंबा में 38-38, हमीरपुर में 30, ऊना में 27, सिरमौर में 10, लाहुल-स्पीति में पांच और किन्नौर में चार मरीज शामिल हैं। मौतों की बात करें तो कांगड़ा और शिमला में चार-चार, मंडी जिला में दो और हमीरपुर में एक संक्रमित ने दम तोड़ दिया। प्रदेश में अब तक 44958 लोग संक्रमित हो चुके हैं, इनमें 8269 सक्रिय मामले हैं। इसके अलावा 35923 मरीजों ने अब तक कोरोना महामारी को मात दी है।

राज्य के तीन जिलों शिमला, मंडी और कांगड़ा की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। दूसरी ओर कुल्लू जिला में हालात कुछ सुधरने लगे हैं, यहां पर एक्टिव मरीज 500 से कम रह गए हैं, कुछ दिनों पहले कुल्लू जिला में एक्टिव मरीज 1000 से ज्यादा थे। ऐसे में स्थिति बेहतर होना विभाग, सरकार के लिए राहत भरी खबर है।

और पढ़ें
Next Story