Hari bhoomi hindi news chhattisgarh

Himachal Corona: 80 साल की बुजुर्ग महिला ने कोरोना को दी मात

हिमालच में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं, लेकिन यहां ठीक होने वालों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है। जवान ही नहीं, बल्कि बुजुर्ग भी कोरोना को मात देकर नई जिंदगी शुरू कर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला जिला बिलासपुर के उपमंडल स्वारघाट के दगडाहण गांव में सामने आया है।

Coronavirus India Update: देश में कोरोना हर दिन तोड़ रहा रिकॉर्ड, आज 96 हजार से ज्यादा आये केस, मरने वालों का आंकड़ा पहुंचा 76 हजार के पार
X
प्रतीकात्मक तस्वीर

हिमालच में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं, लेकिन यहां ठीक होने वालों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है। जवान ही नहीं, बल्कि बुजुर्ग भी कोरोना को मात देकर नई जिंदगी शुरू कर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला जिला बिलासपुर के उपमंडल स्वारघाट के दगडाहण गांव में सामने आया है, जहां 80 साल की बुजुर्ग महिला कला देवी ने कोरोना को मात देकर जिंदगी की जंग जीत ली है।

सोमवार देर रात बुजुर्ग महिला को नेरचौक मेडिकल कालेज से 108 के माध्यम से घर लाया गया, जहां परिजनों-ग्रामीणों ने महिला कला देवी का हार पहनाकर स्वागत किया और वापस आने की खुशी में पटाखे फोड़े।

और पढ़ें
Next Story