Himachal Corona Update: कोरोना ने ली आठ और जिंदगियां, अब तक 443 ने गंवाई जान
हिमाचल में कोरोना संक्रमण से सोमवार को आठ लोगों की मौत हो गई। दो मरीजों ने आईजीएमसी शिमला में दम तोड़ा है, जबकि तीन मरीजों की नेरचौक मेडिकल कालेज में उपचार के दौरान मौत हुई।

प्रतीकात्मक तस्वीर
हिमाचल में कोरोना संक्रमण से सोमवार को आठ लोगों की मौत हो गई। दो मरीजों ने आईजीएमसी शिमला में दम तोड़ा है, जबकि तीन मरीजों की नेरचौक मेडिकल कालेज में उपचार के दौरान मौत हुई। इसके अलावा चंबा के शिडकुंड गांव के 80 वर्षीय बुजुर्ग ने टीएमसी में दम तोड़ा है। इन मौतों के साथ राज्य में कोविड से होने वाली मौतों की संख्या 443 हो गई है। उधर, प्रदेश में सोमवार को संक्रमण के 443 नए मामले सामने आए हैं। इनमें सबसे ज्यादा 109 मामले मंडी जिला में सामने आए हैं।
इसके अलावा शिमला में 81, कुल्लू में 73, लाहुल-स्पीति में 71, कांगड़ा में 54, सोलन में 17, किन्नौर में 11, चंबा में दस, बिलासपुर में नौ, सिरमौर में छह तथा ऊना में नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री व स्टाफ सहित दो नए मामले सामने आए हैं। इन नए मामलों के बाद प्रदेश में कोरोना पीडि़तों की कुल संख्या अब 30156 तक पहुंच गई है। राहत की बात यह है कि सोमवार को 539 कोरोना मरीज ठीक भी हुए हैं और राज्य में अब तक ठीक होने वालों की संख्या 22910 हो गई है। हालांकि इसके बावजूद प्रदेश में अब भी कोरोना के 6775 एक्टिव मरीज हैं।