Corona Live Update: हिमाचल में कोरोना से 12 मौतें, गुरुवार को सामने आए 796 नए मामले
हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण से गुरुवार को 12 लोगों की मौत हुई है। प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमण से 480 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं गुरुवार को सामने आए संक्रमण के 796 मामलों में से सबसे ज्यादा 212 केस शिमला जिला में सामने आए हैं।

कोरोना वायरस(प्रतीकात्मक तस्वीर)
हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण से गुरुवार को 12 लोगों की मौत हुई है। प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमण से 480 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं गुरुवार को सामने आए संक्रमण के 796 मामलों में से सबसे ज्यादा 212 केस शिमला जिला में सामने आए हैं। इसके अलावा मंडी में 124, कुल्लू में 114, कांगड़ा में 95, सोलन में 73, लाहुल-स्पीति में 46, चंबा में 43, हमीरपुर में 31, बिलासपुर में 25, ऊना में 14, सिरमौर में 13 तथा किन्नौर में छह नए मामले सामने आए हैं।
इन नए मामलों के बाद प्रदेश में कोरोना पीडि़तों की कुल संख्या अब 32197 तक पहुंच गई है। राहत की बात यह है कि गुरुवार को 704 कोरोना मरीज ठीक भी हुए हैं और राज्य में अब तक ठीक होने वालों की संख्या 24706 हो गई है। हालांकि इसके बावजूद प्रदेश में अब भी कोरोना के 6980 एक्टिव मरीज हैं।
गौरतलब है कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण की जांच के लिए गुरुवार को 4760 सैंपल भेजे गए थे। इनमें से खबर लिखे जाने तक 3571 सैंपल्स की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी, जबकि 546 सैंपल्स की पॉजिटिव। इसके अलावा 643 सैंपल्स की रिपोर्ट आनी बाकी थी। गुरुवारकोे मिले बाकी पॉजिटिव बुधवार के शेष सैंपल्स की जांच में से हैं।