Big News: हिमाचल के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय की गाड़ी गड्ढे में गिरी, बाल-बाल बचे
हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय का नालगोंडा में गाड़ी फिसलने से बड़ा हादसा होने से बच गया। हादसे में राज्यपाल बाल-बाल बचे गए हैं।

हिमाचल के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय
हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय का नालगोंडा में गाड़ी फिसलने से हादसा हुआ है। इस हादसे में राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय बाल-बाल बचे गए हैं। बताया जा रहा है कि उनकी गाड़ी सड़क से फिसल कर गड्ढे में जा गिरी है। सुत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अब वो सही हैं।
Himachal Pradesh Governor Bandaru Dattatreya met with an accident today near the Choutuppal town in the Yadadri Bhuvanagiri district of Telangana. No casualties or injuries have been reported: K Narayana Reddy, DCP Bhongir pic.twitter.com/JgzPj6V2uv
— ANI (@ANI) December 14, 2020
आपको बताते चलें कि तेलंगाना के यदाद्री भुवांगिरी जिले में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हालांकि, इस घटना में किसी के घायल होने की जानकारी नहीं है। भोंगिर के डीसीपी के नारायण रेड्डी ने बताया, हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय की कार आज यदाद्री भुवांगिरी जिले के चौटुप्पल शहर में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस दुर्घटना में कोई भी घायल नहीं हुआ है।