Accident: शिमला के ननखड़ी में हादसा, दो महिलाओं की मौत
शिमला ज़िला के ननखड़ी के समीप नालाबन में कार दुघर्टना जिस में 2 महिलाओ की मौत 3 घायल है।घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए ननखड़ी चिकित्सालय ले जाया गया।

X
शिमला ज़िला के ननखड़ी के समीप नालाबन में कार दुघर्टना जिस में 2 महिलाओ की मौत 3 घायल है।घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए ननखड़ी चिकित्सालय ले जाया गया। जानकारी के अनुसार बीती शाम पुलिस थाना ननखड़ी के नालाबन के पास सेंट्रो कार दुघर्टना ग्रस्त हो गई।। इस हादसे में दो महिलाओ की मौक़े पर मौत हो गई जबकि 3 महिला घायल हो गई।
डीएसपी रामपुर अभिमन्यु वर्मा के अनुसार सेंट्रो कार नंबर सीएच 04 बी 5870 सड़क से करीब 50 मीटर नीचे खाई में गिर गई।हादसे में गांव आडू डाकघर दनावली ज़िला शिमला निवासी दो महिला आलमा उम्र 57 वर्ष (चालक) और 47 वर्ष की गरजा देवी की मौके पर ही मौत हो गई। साथ ही मीरा देवी उम्र 47, शकुंतला देवी 40 वर्ष और सत्या उम्र 38 वर्ष घायल है ।
Next Story