हादसा टला़: भुंतर में पहाड़ी से टकराया डंपर, यातायात प्रभावित
देर रात भुंतर-गड़सा मार्ग में हुरला क्रशर के पास एक डंपर पहाड़ी से टकरा गया है और पहाड़ी के सहारे सड़क में खड़ा हो गया है। जिस कारण मार्ग यातायात के लिए बंद हो गया है। जबकि चालक सुरक्षित बताया जा रहा है।

देर रात भुंतर-गड़सा मार्ग में हुरला क्रशर के पास एक डंपर पहाड़ी से टकरा गया है और पहाड़ी के सहारे सड़क में खड़ा हो गया है। जिस कारण मार्ग यातायात के लिए बंद हो गया है। जबकि चालक सुरक्षित बताया जा रहा है। यह घटना देर रात की बतायी जा रही है। जब यह डंपर क्रशर में कच्चा माल छोड़कर वापस लौट रहा था कि इस दौरान क्रशर के समीप ही हुरला में यह डंपर अनियंत्रित होकर पहले पहाड़ी से टकराया और फिर पहाड़ी के सहारे सड़क पर ही खड़ा हाे गया।
जिस कारण अब सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लगी हुई हैं। जानकारी के अनुसार, मार्ग के दोनों ओर दो सौ से अधिक वाहन फंसे हुए हैं। इनमें ज्यादातर सब्जी और फल उत्पाद लेकर मंडी आने वाले वाहन शामिल हैं। उधर,डंपर को सीधा करने के लिए दो एलएनटी मशीने मौके पर पहुंची हैं और डंपर को खड़ा करने का काम चला हुआ है। ऐसे में यहां सैकड़ों लोगों की भीड़ इकटठी हो गई है।