Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

Himachal Covid Update: इन आंकड़ों से जानें प्रदेश में कोरोना की स्थिति, किस शहर में है ज्यादा प्रकोप

Himachal Covid Update: हिमाचल प्रदेश में कोरोना अपना कहर बरपा रहा है। शनिवार को प्रदेश में 905 नए संक्रमित मामले सामने आए। हालांकि 945 मरीजों के ठीक होने से प्रदेश को राहत जरूर मिली है।

Himachal Covid Update: इन आंकड़ों से जानें प्रदेश में कोरोना की स्थिति, किस शहर में ज्यादा प्रकोप
X

प्रतीकात्मक तस्वीर

Himachal Covid Update: हिमाचल प्रदेश में कोरोना अपना कहर बरपा रहा है। शनिवार को प्रदेश में 905 नए संक्रमित मामले सामने आए। हालांकि 945 मरीजों के ठीक होने से प्रदेश को राहत जरूर मिली है। राज्य में अब संक्रमितों का कुल आंकड़ा 44405 पहुंच गया है, जिनमें 35403 एक्टिव केस हैं। शनिवार को हिमाचल चंबा के 67 वर्षीय, मंडी के 83, कांगड़ा के 85 और 65, लाहुल-स्पीति से 78 व 77 साल की महिला, सोलन से 58 व 73 वर्षीय, बिलासपुर में 80 वर्षीय महिला बुजुर्ग की मौत हो गई। शिमला में 83, 63, 40 व्यक्ति व 72 वर्षीय महिला बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया है।

वहीं शनिवार को राज्य में 13 और संक्रमित लोगों की मौत हो गई। इस तरह प्रदेश में मौत का आंकड़ा 711 पर पहुंच गया। वहीं प्रदेश में नए मामलों की बात करें तो राजधानी शिमला में 243, मंडी में 204, कांगड़ा में 113, सोलन में 112, चंबा में 52, बिलासपुर में 42, हमीरपुर में 40, कुल्लू में 25, ऊना और किन्नौर में 22-22, लाहुल-स्पीति में 13 व सिरमौर में 11 मरीज शामिल हैं।

और पढ़ें
Next Story