Himachal Corona Update: प्रदेश में आज कोरोना से 5 की गई जान, यहां पढ़ें पूरा अपडेट
Himachal Corona Update: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में कोरोना महामारी लोगों की जान (Death) ले रही है। आज यानी सोमवार को पांच लोगों की कोरोना संक्रमण (Corona Infection) से मौत हुई है।

प्रतीकात्मक तस्वीर
Himachal Corona Update: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में कोरोना महामारी लोगों की जान (Death) ले रही है। आज यानी सोमवार को पांच लोगों की कोरोना संक्रमण (Corona Infection) से मौत हुई है। सोमवार को सामने आई स्वास्थ्य विभाग (health Department) की रिपोर्ट के अनुसार आज 169 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। वहीं आज 195 कोरोना (Corona) संक्रमित आज पूरी तरह से ठीक होने में कामयाब हुए हैं। प्रदेश में आज दिन तक की बात करें तो अब तक दो लाख 21 हजार 604 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। वहीं आज तक दो लाख 16 हजार 608 कोरोना संक्रमित पूरी तरह से ठीक होने में कामयाब हुए हैं। आज तक प्रदेश में 3709 लोगों की कोरोना महामारी से जान गई है। वहीं प्रदेश में मौजूदा समय में 1270 लोग कोरोना संक्रमण का इलाज करवा रहे हैं।
कांगड़ा जिले में सामने आए सबसे ज्यादा मामले
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हिमाचल में आज सबसे अधिक कोरोना मामले कांगड़ा जिला से सामने आए हैं। आज कांगड़ा में 86 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। इसके साथ ही हमीरपुर में 45, मंडी में 21, बिलासपुर में 9, शिमला में 3, कुल्लू में 3 और सोलन में दो लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसके साथ ही आज ठीक होने वालों में हमीरपुर जिला से 70, कांगड़ा से 60, मंडी से 32, शिमला से 11, बिलासपुर से 10, ऊना से 7, कुल्लू से 3, सोलन से एक और कुल्लू से भी एक कोरोना पॉजिटिव पूरी तरह से ठीक हुए हैं।
6783 लोगों के लिये गए सैंपल
हिमाचल में आज स्वास्थ्य विभाग ने 6783 लोगों के सैंपल कोरोना जांच को लिये गए थे। जिसमें से 168 सैंपल की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। वहीं 6611 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई है। जबकि 4 लोगों के सैंपल की रिपोर्ट का अभी इंतजार है। आज पांच की गई जान हिमाचल में आज पांच लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हुई है। कांगड़ा में आज 87 वर्षीय और 75 वर्षीय पुरुष जबकि एक 43 वर्षीय महिला की कोरोना संक्रमण से मौत हुई है। इसके अलावा मंडी में एक 87 वर्षीय पुरुष ने दम तोड़ा है। ऊना में भी एक 82 वर्षीय पुरुष की जान गई है।