Himachal Corona Update: इन आंकड़ों से जानें प्रदेश में कोरोना की स्थिति, इस जिले में है ज्यादा प्रकोप
Himachal Corona Update: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में आज अब तक कोरोना के 3,084 नए मामले सामने आए हैं। वहीं प्रदेश में आज 51 लोगों की कोरोना (Corona) से मौत हुई है।

प्रतीकात्मक तस्वीर
Himachal Corona Update: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में आज अब तक कोरोना के 3,084 नए मामले सामने आए हैं। वहीं प्रदेश में आज 51 लोगों की कोरोना (Corona) से मौत हुई है। कोरोना से मरने वालों में कांगड़ा में 21, सोलन में 9, शिमला में सात, सिरमौर (Sirmaur) व ऊना में चार-चार, मंडी में तीन, हमीरपुर में दो व कुल्लू में एक की मृत्यु हुई है। कांगड़ा जिला में घुग्गर पालमपुर निवासी 52 वर्षीय महिला, करयाना देहरा के 35 वर्षीय व्यक्ति, बरोटी तहसील बराणा के 28 वर्षीय युवक, भटोली फकोरियां की 50 वर्षीय महिला, धमेटा फतेहपुर की 61 वर्षीय महिला, लाहडू ज्वाली के 62 वर्षीय व्यक्ति, सुजानपुर हमीरपुर की 61 साल की महिला, कोठी गरली परागपुर की 60 वर्षीय महिला, रामशहर नगरोटा बगवां की 58 वर्षीय महिला, नौरा धीरा की 75 वर्षीय महिला, जजावर ज्वालामुखी के 32 वर्षीय व्यक्ति, मस्सल के 61 वर्षीय व्यक्ति, दौलतपुर के 87 वर्षीय व्यक्ति, गदियारा नगरोटा बगवां के 69 वर्षीय व्यक्ति, चोबिन चैंक के 57 वर्षीय व्यक्ति, हरसर ज्वाली की 58 वर्षीय महिला, शिवनगर घरोह के 52 वर्षीय व्यक्ति, कोटलू थुरल की 60 वर्षी महिला, ठानपुरी नगरोटा बगवां के 65 वर्षीय व्यक्ति, सुमाना के 36 वर्षीय व्यक्ति व बडरोल देहरा के 44 वर्षीय व्यक्ति ने दम तोड़ा है।
आपको बता दें कि प्रदेश में कोरोना (Corona) से ठीक होने वालों का आंकड़ा भी एक लाख पार हो गया है। अब तक एक लाख 02 हजार 285 कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) ठीक हो चुके हैं। आज 2,884 कोरोना संक्रमित ठीक हुए हैं। हिमाचल में कुल आंकड़ा 1 लाख 38 हजार 866 पहुंच गया है। अभी 34 हजार 577 एक्टिव केस हैं। कोरोना डेथ (Corona Death) का आंकड़ा 1,976 है।
सबसे ज्यादा मामले आए कांगड़ा जिले में
कांगड़ा में 1,526, मंडी (Mandi) में 844, हमीरपुर (Hamirpur) में 283, शिमला में 281, सिरमौर में 54, ऊना में 49, बिलासपुर में 21, कुल्लू में 20, सोलन में पांच व किन्नौर में एक मामला आया है।
इतने लोग हुए ठीक
कांगड़ा (Kangra) के 815, मंडी के 424, सोलन (Solan) के 371, सिरमौर के 357, हमीरपुर व शिमला के 232-232, चंबा के 216, ऊना के 155, कुल्लू के 67 व किन्नौर के 15 ठीक हुए हैं।
इस जिले में हैं इतने एक्टिव मरीज
कांगड़ा में 10,745, मंडी में 3,906, सोलन में 3,575, शिमला में 3,235, सिरमौर में 2,742, बिलासपुर में 2,733, हमीरपुर में 2,618, ऊना में 2,049, चंबा में 1,457, कुल्लू में 818, किन्नौर में 404 व लाहुल स्पीति में 262 एक्टिव केस (Active Case) हैं।
सबसे ज्यादा मौतें कांगड़ा जिले में
कांगड़ा में 551, शिमला में 414, मंडी में 225, सोलन में 170, ऊना (Una) में 140, हमीरपुर में 117, कुल्लू व सिरमौर में 104-104, चंबा में 75, बिलासपुर में 37, किन्नौर में 26 व लाहुल स्पीति में 13 की अब तक जान गई है।