Himachal Corona update: प्रदेश में आज गई 60 लोगों की जान, जानें अपने शहर का हाल
हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में आज कोरोना (Corona) के 2,001 मामले आए हैं। वहीं, 3,561 कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) ठीक हुए हैं। आज 60 लोगों की दुखद मौत कोरोना के चलते हुई है।

प्रतीकात्मक तस्वीर
हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में आज कोरोना (Corona) के 2,001 मामले आए हैं। वहीं, 3,561 कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) ठीक हुए हैं। आज 60 लोगों की दुखद मौत कोरोना के चलते हुई है। कोरोना का कुल आंकड़ा 1 लाख 82 हजार 984 पहुंच गया है। अभी 22 हजार 560 एक्टिव केस (Active Case) हैं। अब तक 1 लाख 57 हजार 525 लोग ठीक हुए हैं। कोरोना डेथ का आंकड़ा 2873 है। हिमाचल में अभी कोरोना रिकवरी रेट (Corona Recovery Rate) 86.08 फीसदी है। वहीं, कोरोना डेथ रेट 1.57 प्रतिशत है।
कांगड़ा जिले में आए सबसे ज्यादा केस
कांगड़ा (Kangra) में 578, मंडी में 295, सोलन में 231, शिमला में 191, सिरमौर में 159, हमीरपुर में 134, चंबा में 117, बिलासपुर में 113, ऊना में 86, कुल्लू में 49, किन्नौर में 37 व लाहुल स्पीति में 11 केस आए हैं। कांगड़ा के 1418, मंडी (Mandi) के 415, शिमला के 306, हमीरपुर के 288, बिलासपुर के 268, ऊना (Una) के 223, सिरमौर के 212, चंबा के 139, सोलन के 138, कुल्लू के 89, किन्नौर के 33 व लाहुल स्पीति के 32 ठीक हुए हैं।
आज 60 की गई कोरोना से जान
हिमाचल में आज 60 लोगों की दुखद मृत्यु हुई है। कांगड़ा में 19, सिरमौर में 9, शिमला, सोलन में सात-सात, हमीरपुर (Hamirpur) में पांच, चंबा, बिलासपुर व मंडी में तीन-तीन व कुल्लू (Kullu) और ऊना में दो-दो की मृत्यु हुई है। कांगड़ा जिला में बडवारा फतेहपुर निवासी 33 वर्षीय युवक, घोली लोहारा फतेहपुर की 76 वर्षीय महिला, भगेली ढसोली के 53 वर्षीय व्यक्ति, लोहारटी नगरोटा सूरियां के 43 वर्षीय व्यक्ति, नगरोटा बगवां के 65 वर्षीय व्यक्ति, रक्कड़ के 72 साल के व्यक्ति, अंदरेटा पंचरूखी के 76 साल के व्यक्ति, गदियाड़ा पंजेहरा के 50 वर्षीय व्यक्ति, महरून देहरा की 60 साल की महिला, पपरोला बैजनाथ की 47 वर्षीय महिला, कवाड़ी जवाली की 82 वर्षीय महिला, कवाड़ी जवाली के 62 वर्षीय व्यक्ति, नगरोटा बगवां की 55 वर्षीय महिला, बौंगता देहरा के 65 साल के व्यक्ति, सुक्का बाग कांगड़ा के 56 वर्षीय व्यक्ति, अमतरेर नगरोटा बगवां की 60 वर्षीय महिला, टिक्करी जयसिंहपुर के 48 वर्षीय व्यक्ति, ढसोली जवाली के 80 साल के व्यक्ति व अब्बदुलापुर जमानाबाद की 50 वर्षीय महिला ने दम तोड़ा है।