Himachal Corona Update: प्रदेश में आए 627 नए मामले, अपने जिले का हाल यहां जानें
हिमाचल प्रदेश में काेरोना का कहर जारी है। राज्य में रविवार को कोविड के 627 नए मामले सामने आए हैं। इनमें सबसे ज्यादा 169 केस शिमला जिला में सामने आए हैं।

प्रतीकात्मक तस्वीर
हिमाचल प्रदेश में काेरोना का कहर जारी है। राज्य में रविवार को कोविड के 627 नए मामले सामने आए हैं। इनमें सबसे ज्यादा 169 केस शिमला जिला में सामने आए हैं। इसके अलावा मंडी में 120, कुल्लू में 110, सोलन में 61, बिलासपुर में 54, हमीरपुर में 40, ऊना में 27, कांगड़ा और सिरमौर में 15-15, किन्नौर में 12 तथा चंबा में चार नए मामले सामने आए हैं। इन नए मामलों के बाद प्रदेश में कोरोना पीडि़तों की कुल संख्या अब 34327 तक पहुंच गई है। राहत की बात यह है कि रविवार को 644 कोरोना मरीज ठीक भी हुए हैं और राज्य में अब तक ठीक होने वालों की संख्या 26633 हो गई है। हालांकि इसके बावजूद प्रदेश में अब भी कोरोना के 7034 एक्टिव मरीज हैं।
प्रदेश में रविवार को कोविड ने रिकार्ड 19 मरीजों की जान ले ली, जबकि संक्रमण के 627 नए मामले सामने आए हैं। रविवार को नेरचौक मेडिकल कालेज में मंडी के धर्मपुर की 66 वर्षीय महिला, बिलासपुर के घुमारवीं के 74 साल के बुजुर्ग और मंडी के टारना रोड की 83 वर्षीय महिला और बिलासपुर सदर की 70 साल की महिला की मौत हुई है। इसके अलावा मंडी में 78 साल की महिला और 45 साल के मरीज ने भी दम तोड़ा। कांगड़ा के बैजनाथ के पपरोला में 65 वर्षीय महिला और 70 वर्षीय व्यापारी की मौत हुई है।
चंबा के पुखरी ब्लॉक के 53 वर्षीय मरीज ने भी कोविड अस्पताल टीएमसी में दम तोड़ा है। उधर, आईजीएमसी शिमला में जुब्बल के झगटान की 44 वर्षीय महिला व किन्नौर के निचार की 60 वर्षीय मरीज की मौत हुई है। उधर, लाहुल-स्पीति में 99 साल की महिला, 96 साल के पुरुष और 85 साल की कोरोना मरीज का भी निधन हो गया है। इसके साथ प्रदेश में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 528 तक पहुंच गया है।