Himachal Corona Update: प्रदेश में बेकाबू हुआ कोरोना, 408 नए मामले आए सामने
Himachal Corona Update: हिमाचल प्रदेश में कोरोना (Covid-19) के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। पिछले 24 घंटे में राज्य में 408 नए मामले सामने आए हैं। वहीं चार कोरोना संक्रमित मरीजों (Patients) की मौत हुई है।

प्रतीकात्मक तस्वीर
Himachal Corona Update: हिमाचल प्रदेश में कोरोना (Covid-19) के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। पिछले 24 घंटे में राज्य में 408 नए मामले सामने आए हैं। वहीं चार कोरोना संक्रमित मरीजों (Patients) की मौत हुई है। बता दें कि शुक्रवार को कांगड़ा (Kangra) जिले में 80 साल की बुजुर्ग महिला की कोरोना ने जान ले ली वहीं शिमला में 81 साल के बुजुर्ग ने दम तोड़ा दिया। जबकि हमीरपुर में 54 वर्षीय महिला व 77 वर्षीय संक्रमित बुजुर्ग ने कोरोना से दम तोड़ दिया। वहीं, प्रदेश में 408 लोगों के कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। कांगड़ा जिले में 53, सोलन 54, बिलासपुर 41, ऊना 55, शिमला 61, हमीरपुर 73, सिरमौर 24, मंडी- चंबा नौ-नौ और किन्नौर में तीन नए मामले आए हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिरमौर में नौ वर्षीय बच्चे की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। ऊना में दो माह की बच्ची पॉजिटिव पाई गई है। प्रदेश में गुरुवार को कोरोना की जांच के लिए 4521 लोगों के सैंपल लिए गए थे। इनमें से 3711 निगेटिव और 673 सैंपलों की रिपोर्ट पैंडिग है। स्वास्थ्य विभाग का कहना हैं कि जल्द ही इनकी भी रिपोर्ट सामने आ जाएगी।
आपको बता दें कि प्रदेश में अब कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 64420 पहुंच चुका है। वहीं प्रदेश में 3338 एक्टिव मरीज हैं। जबकि 62000 हजार से अधिक लोगों ने कोरोना से जंग जीती है। जिसमें 1043 मरजों की मौत हो चुकी है।
प्रदेश के हर जिले का हाल
बिलासपुर में कोरोना के सक्रिय केसों की संख्या 280, चंबा 46, हमीरपुर 339, कांगड़ा 651, किन्नौर आठ, कुल्लू 61, मंडी 163, शिमला 309, सिरमौर 238, सोलन 561 और ऊना जिले में 682 है। प्रदेश में शुक्रवार को 45 साल से अधिक उम्र के 20, 000 से अधिक लोगों ने टीका लगवाया।