Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

Himachal Corona Update: प्रदेश में आज आए कोरोना के 200 नए मामले, जानें अपने शहर का हाल

Himachal Corona Update: हिमाचल प्रदेश में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं। राज्य में आज कोरोना के 200 नए मामले सामने आए हैं। आज हमीरपुर (Hamirpur) जिले में एक 54 वर्षीय पुरुष की कोरोना संक्रमण (Corona infection) से जान चली गई है।

Himachal Corona Update: प्रदेश में आज आए कोरोना के 200 नए मामले, जानें अपने शहर का हाल
X

प्रतीकात्मक तस्वीर

Himachal Corona Update: हिमाचल प्रदेश में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं। राज्य में आज कोरोना के 200 नए मामले सामने आए हैं। आज हमीरपुर (Hamirpur) जिले में एक 54 वर्षीय पुरुष की कोरोना संक्रमण (Corona infection) से जान चली गई है। हालांकि आज 336 कोरोना संक्रमितों ने कोरोना को मात दी है। हिमाचल (Himachal) में आज तक 2 लाख 11 हजार 632 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। जिसमें से 2 लाख 05 हजार 784 कोरोना संक्रमित पूरी तरह से ठीक हुए हैं। प्रदेश में आज तक 3547 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हुई है। वहीं प्रदेश में 2276 एक्टिव केस (Active Case) मौजूद हैं।

हिमाचल में आज सबसे ज्यादा कोरोना मामले मंडी जिला से सामने आए हैं। मंडी में 51 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। इसी तरह से कांगड़ा में 41, चंबा में 41, हमीरपुर में 24, शिमला (Shimla) में 12, बिलासपुर में 12, किन्नौर में 7, कुल्लू में 5, लाहुल स्पीति (Lahaul Spiti) में 3, सोलन में 3 और ऊना में एक कोरोना संक्रमण का मामला सामने आया है। इसी तरह से आज ठीक होने वालों में सबसे अधिक मंडी से 67 कोरोना संक्रमित, कांगड़ा से 65, चंबा से 63, शिमला से 43, हमीरपुर से 38, बिलासपुर से 26, कुल्लू (Kullu) से 20, सिरमौर से 6, लाहुल स्पीति से 4, किन्नौर से 2 और सोलन से भी 2 कोरोना संक्रमित पूरी तरह से ठीक हुए हैं।

वहीं हिमाचल में आज 12444 कोरोना सैंपल (Corona Sample) जांच के लिए लाए गए। जिसमें से 194 सैंपल की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। वहीं 11980 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई। जबकि 270 सैंपल की रिपोर्ट का अभी इंतजार है।

और पढ़ें
Next Story