Himachal Corona Update: प्रदेश में कोरोना का कहर, एक्टिव मामले 25 हजार के पार
Himachal Corona Update: हिमाचल प्रदेश (Himachal pradesh) में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना (Corona) के 3842 नए मामले सामने आए हैं। वहीं 32 लोगों की कोरोना से मौत हो गई है।

प्रतीकात्मक तस्वीर
Himachal Corona Update: हिमाचल प्रदेश (Himachal pradesh) में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना (Corona) के 3842 नए मामले सामने आए हैं। वहीं 32 लोगों की कोरोना से मौत हो गई है। कांगड़ा (Kangra) जिले में फिर कोरोना मामलों का रिकॉर्ड बना है। जिले में रिकॉर्ड 1296 नए मामले आए हैं। मंडी 133, सोलन 683, सिरमौर 416, हमीरपुर 140, बिलासपुर 266, शिमला 378, ऊना 135, चंबा 166, कुल्लू 120, किन्नौर 78 और लाहौल-स्पीति में 35 नए केस आए हैं। सोलन जिले के अर्की में 12 वर्षीय कोरोना संक्रमित और नालागढ़ धबोटा के 18 वर्षीय युवक की मौत हो गई है।
कांगड़ा जिले में हैं सबसे ज्यादा एक्टिव केस
हिमाचल प्रदेश में कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 114787 पहुंच गया है। इनमें से अब तक 87191 संक्रमित ठीक हो चुके हैं। सक्रिय कोरोना मामले अब 25902 हो गए हैं और 1679 संक्रमितों की मौत हुई है। बिलासपुर में कोरोना के सक्रिय केसों की संख्या 1940, चंबा 1101, हमीरपुर 1802, कांगड़ा 6872, किन्नौर 325, कुल्लू 780, लाहौल-स्पीति 299, मंडी 2658, शिमला 2562, सिरमौर 2601, सोलन 3532 और ऊना जिले में 1430 पहुंच गई है। बीते 24 घंटों में 1480 संक्रमित ठीक हुए हैं। इस दौरान कोरोना की जांच के लिए 15741 लोगों के सैंपल लिए गए।
18 से 45 वर्ष के लिए जल्द शुरू किया जाएगा टीकाकरण अभियान
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 18-45 वर्ष के आयु वर्ग के टीकाकरण को शुरू करने के लिए राज्य सरकार ने भारत सरकार के सिरम संस्थान को कोविशिल्ड वैक्सीन की 1,07,620 खुराकों की आपूर्ति के लिए 3.39 करोड़ रुपये का भुगतान कर दिया है, जिसकी आपूर्ति शीघ्र आपेक्षित है। उन्होंने कहा कि वैक्सीन प्राप्त होते ही 18 से 45 वर्ष के आयु वर्ग के लिए टीकाकरण अभियान शुरू कर दिया जाएगा। बुधवार को कोविशिल्ड वैक्सीन की 50 हजार डोज हिमाचल को मिली हैं।