Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

Himachal: उपचुनाव के लिए BJP की प्रदेश चुनाव समिति किसी भी सीट पर नहीं तय कर सकी एक भी नाम

हिमाचल प्रदेश में उपचुनावों के लिए भाजपा में टिकट को लेकर होड़ सी मच गई है। भाजपा की प्रदेश चुनाव समिति की बैठक में चार सीटों से किसी भी सीट पर एक-एक उम्मीदवार का नाम तय नहीं हो सका।

Himachal: उपचुनाव के लिए BJP की प्रदेश चुनाव समिति किसी भी सीट पर नहीं तय कर सकी एक नाम
X

प्रतीकात्मक तस्वीर

हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में मंडी (Mandi) लोकसभा व तीन विधानसभा सीटों पर उपचुनाव (by-election) के लिए बीजेपी (BJP) में टिकट को लेकर होड़ सी मच गई है। भाजपा प्रदेश चुनाव समिति (BJP State Election Committee) की मीटिंग धर्मशाला स्थित एक होटल बीती रात 9:30 बजे तक चली। जिसमें पार्टी के 14 सदस्यीय वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। लेकिन ये चार सीटों में से किसी भी एक सीट पर एक उम्मीदवार का नाम तय नहीं कर पाए।

प्रदेश चुनाव समिति ने मंडी लोकसभा सीट से 5, फतेहपुर विस सीट से 4, अर्की विस सीट से 3 और जुब्बल-कोटखाई विस सीट से 2 दावेदारों का नाम फाइनल किया गया। आज इन नामों को भापजा हाईकमान को भेजा जाएगा। अब दिल्ली में हाईकमान ही चारों सीटों के लिए एक-एक नाम तय करेगा। आपको बता दें कि पूर्व में कांग्रेस द्वारा मंडी, फतेहपुर व जुब्बल कोटखाई से एक-एक और अर्की सीट से दो नाम दिल्ली हाईकमान को भेजे हैं।

पता चला है कि पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल मीटिंग को बीच में छोड़कर ही चले गए। वहीं पूर्व सीएम शांता कुमार इसमें नहीं पहुंचे। धर्मशाला में दोपहर बाद 4 चार बजे से शुरू हुई मीटिंग में मंडी से महेश्वर सिंह, अजय राणा, ब्रिगेडियर खुशाल सिंह, निहाल चंद और पंकज जम्वाल के नाम तय हुए। अर्की सीट से गोविंद राम शर्मा, रतनपाल सिंह, आशा परिहार, वहीं फतेहपुर से बलदेव ठाकुर, कृपाल परमार, रीता ठाकुर व पंकज ठाकुर और जुब्बल कोटखाई से नीलम सरैइक व चेतन बरागटा के नाम पैनल में भेजे जाएंगे। इससे पूर्व हिमाचल प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष सुरेश कश्यप के नेतृत्व में हुई बैठक के दौरान पार्टी के शीर्ष नेताओं ने प्रत्याशियों को तय करने को लेकर अपने-अपने विचार रखे। इसके बाद मीटिंग में प्रत्याशियों का पैनल बनाने का निर्णय लिया गया।

और पढ़ें
Next Story