Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

कुल्लू के मलाणा गांव में लगी आग, एक दर्जन से अधिक घर जलकर पूरी तरह खाक

हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के कुल्लू जिले (Kullu District) के तहत आने वाले मलाणा गांव में भीषण अग्निकांड का समाचार मिला है। प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना बुधवार सुबह की बताई जा रही है जिसमें गांव के करीब एक दर्जन से अधिक घर जलकर पूरी तरह खाक (Ashes) हो चुके हैं।

कुल्लू के मलाणा गांव में लगी आग, एक दर्जन से अधिक घर जलकर पूरी तरह खाक
X

प्रतीकात्मक तस्वीर

हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के कुल्लू जिले (Kullu District) के तहत आने वाले मलाणा गांव में भीषण अग्निकांड हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना बुधवार सुबह की बताई जा रही है जिसमें गांव के करीब एक दर्जन से अधिक घर जलकर पूरी तरह खाक (Ashes) हो चुके हैं। जानकारी के अनुसार आग लगने की घटना एक घर से शुरू हुई थी जिसके बाद बाकी एक दर्जन से अधिक घर इसकी चपेट में आ गए।

जिला आपदा प्रबंधन कुल्लू (Kullu) के अनुसार रेस्क्यू टीम घटनास्थल के लिए रवाना कर दी गई थी। उपमंडल अधिकारी कुल्लू का कहना है कि मलाणा के साथ ही लगते धाराबेहड गांव में यह घटना घटी है। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है। प्रशासन की ओर से राहत एवं बचाव कार्य जारी है। जानकारों की मानें तो यह घटना तड़के करीब 3.30 बजे की है। गांव में आग लगने के बाद अफरा-तफरी मच गई आग ने भयानक रूप धारण करते ही कई मकानों को अपनी चपेट में ले लिया। रात भर मकानों को आग से बचाने का प्रयास चलता रहा। लेकिन ग्रामीण आग पर काबू नहीं पा सके। घरों के जलने से करोड़ों का नुकसान हुआ है।

आग में एक व्यक्ति के घायल होने की भी खबर है। पीड़ित परिवारों को राहत सामग्री वितरित की गई है। इससे पहले भी मलाणा गांव में करीब 100 घर जलकर राख हुए हैं। आग लगने की घटना के बाद जिला प्रशासन की एक टीम मौके के लिए भेजी गई है। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच कर रही है।

और पढ़ें
Next Story