Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

दोस्त की शादी में हो गया विवाद, ग्रामीणों ने तीन दोस्तों को जमकर पीटा, एक की मौत

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले (Mandi District) से एक दिल-दहलाने वाला मामला सामने आया है। जिले के गांव त्रयाम्बलु में एक शादी समारोह (Wedding Ceremony) में जाना तीन दोस्तों को भारी पड़ गया। जानकारी के मुताबिक, दिनेश, सुनील और राकेश खुशी-खुशी अपने दोस्त की शादी (Marriage) में गए थे।

दोस्त की शादी में हो गया विवाद, ग्रामीणों ने तीन दोस्तों को जमकर पीटा, एक की मौत
X

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले (Mandi District) से एक दिल-दहलाने वाला मामला सामने आया है। जिले के गांव त्रयाम्बलु में एक शादी समारोह (Wedding Ceremony) में जाना तीन दोस्तों को भारी पड़ गया। जानकारी के मुताबिक, दिनेश, सुनील और राकेश खुशी-खुशी अपने दोस्त की शादी (Marriage) में गए थे। गांव पहुंचने पर दोस्त (Friend) के घर पर तीनों का खूब आदर सतकार हुआ लेकिन किसी बात को लेकर गांव में उनका किसी पार्टी से विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया की मारपीट की नौबत आ गई। दोनों पक्षों में मारपीट के बाद जैसे-तैसे मामले को शांत कराया गया। घर परिवार वालों को लग की मामला अब निपट गया है। लेकिन गांव वालों ने उनके साथ और मारपीट का मन बना लिया।

जानकारी के अुनसार, गांव वालों ने बदला लेने के लिए सड़क पर नाकेबंदी कर दी। शादी में आई गाडिय़ों को रोककर उनकी चैकिंग करने लगे। जैसे ही इन तीन युवकों की गाड़ी वहां पहुंची तो इन्होंने तीनों को गाड़ी से निकालकर उनके साथ जमकर मारपीट की। बताया जा रहा है कि डंडे के प्रहार से सुनील और राकेश वहीं पर बेहोश गए। इसके बाद उन्हें पिछले कल होश आया तो फिर सारे घटनाक्रम की जानकारी घर वालों को दी। इसके बाद में परिजन पुलिस थाने में गए और मामला दर्ज करवाकर दिनेश की तलाश शुरू की। सोमवार रात को दिनेश का शव घटनास्थल से काफी दूर खड्ड में पत्थरों के बीच से बरामद हुआ।

दिनेश के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और पूछताछ के लिए दो लोगों को हिरासत में लिया गया है। मामले की जांच जारी है। आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि जिस युवक की मारपीट में मौत हुई है उसकी डेढ़ वर्ष पहले ही शादी हुई थी और 2 महीने की छोटी बेटी भी है।

और पढ़ें
Next Story