Manali: सेल्फी लेते वक्त ब्यास नदी में गिरकर दिल्ली निवासी मां-बेटे की मौत, बचाने को पानी में कूदे शख्स का हुआ ये हाल
हिमाचल प्रदेश के मनाली में सेल्फी लेने के दौरान ब्यास नदी में गिर जाने की वजह से मां और बेटे की मौत हो गई। ये दिल्ली के रहने वाले बताए गए हैं। दोनों को नदी में डूबता देख होटल कर्मी भी नदी में कूदा। पर वह दोनों को नहीं बचा सका।

प्रतीकात्मक तस्वीर
हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) की पर्यटन नगरी मनाली (Manali) में मंगलवार को एक दर्दनाक हादसा (accident) हो गया। यहां एक निजी होटल एलुर ग्रैंड के निकट दिल्ली निवासी पर्यटक महिला व उसके 12 वर्षीय के बेटे की सेल्फी लेते वक्त ब्यास नदी में गिर (Fell in the Beas river while taking selfie) जाने की वजह से मौत हो गई। मां व बेटा होटल के निकट ही बह रही ब्यास नदी के किनारे सेल्फी ले रहे थे। इस बीच बच्चे का पैर फिसल गया, जो सीधे नदी में जा गिरा। बच्चे को बचाने के प्रयास में महिला भी नदी में कूद गई। यह देख पास मौजूद होटल कर्मी ने भी ब्यास नदी में छलांग लगा दी। पर वह दोनों को बचाने में नाकाम रहा। साथ ही इस दौरान वह चोटिल भी हुआ है। वहीं ब्यास नदी में डूबे मां और बेटे के शव घटनास्थल से करीब 4 किलोमीटर दूर जाकर मिले हैं। मामले सूचना पर पुलिस (Police) मौके पर पहुंची।
पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिए हैं। मामले पर एसपी गुरदेव शर्मा ने बताया कि मृतक महिला प्रीति भसीन 37 साल पत्नी पुलकित भसीन साउथ दिल्ली की रहने वाली थी। वहीं मृतक बच्चे की पहचान इन्हीं के बेटे रेहान के तौर पर हुई है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद शवों को परिजनों के हवाले कर दिया जाएगा। आपको बता दें मनाली, पार्वती घाटी में पर्यटकों के साथ ऐसे हादसे पूर्व में भी होते रहे हैं। वहीं बारिश के मौसम को देखते हुए प्रशासन व पुलिस ने भी पर्यटकों से नदी-नालों से दूर रहने की अपील की है। पर पर्यटकों की मामूली सी मस्ती उनकी जान पर बन पड़ती है।