Hari bhoomi hindi news chhattisgarh

Shimla Romantic Places: शिमला घूमने आए कपल्स के लिए सबसे बेस्ट हैं ये 5 जगह, देखें दिल खुश कर देने वाली फोटोज

Shimla Romantic Places: अगर आप नववर्ष मनाने हिमाचल की राजधानी शिमला गए हुए हैं तो इन पांच जगहों पर जाना ना भूलें। नए साल पर शिमला में इतने पर्यटक पहुंच गए हैं कि शिमला पूरी तरह से पेक हो गया है।

Tourist Place Shimla: शिमला घूमने आए हैं तो जरूर जाएं इन पांच पर्यटक स्थलों पर, फोटो के जरिए जानें इनकी खूबसूरती
X

शिमला के पर्यटन स्थल

अगर आप नववर्ष मनाने हिमाचल की राजधानी शिमला गए हुए हैं तो इन पांच जगहों पर जाना ना भूलें। नए साल पर शिमला में इतने पर्यटक पहुंच गए हैं कि शिमला पूरी तरह से पेक हो गया है। आइये बात करें उन पांच पर्यटक स्थलों की जो शिमला जाने पर जरूर घुमें।

ये हैं शिमला के पांच सबसे खूबसूरत पर्यटक स्थल


कुफरी घूमना ना भूलें

1. अगर आप शिमला आएं हैं तो कुफरी घूमने ना भूलें। शिमला के शानदार पर्यटक स्थलों में सुमार है कुफरी, ऐसा हो नहीं सकता की आप शिमला आएं और कुफरी ना घूमें।


शिमला का यह चिड़ियाघर है खास

2. शिमला का महासू पीक से लेकर चिड़ियाघर नहीं गए तो शिमला आकर कुछ नहीं देखा। इसलिए आप शिमला के इस चिड़ियाघर जरूर जाएं।


शिमला का मालरोड

3. शिमला का रिज मैदान पर बने चर्च से लेकर मालरोड पर टहले नहीं तो शिमला आना अधूरा ही रह जएगा। इसलिए शिमला का माल रोड पर्यटकों की पहली पसंदा बन गया है।


जाखू मंदिर का क्या है इतिहास

4. शिमला का जाखू मंदिर अपने आप में खुद ही एक इतिहास है। सैलानी यहां रिज मैदान पर आने पर 30 मिनट की चढ़ाई चढ़ने के बाद जाखू मंदिर पहुंच सकते हैं। यदि पैदल जाना मुश्किल है, तो जोधा निवास पार्किंग के पास टैक्सी तक की सुविधा भी उपलब्ध है। यहां से कुछ ही दूरी आगे जाकर रोपवे के माध्यम से भी मंदिर पहुंच सकते हैं।


शिमला का नारकंडा

5. देश के मैदानी इलाकों से आने वाले सैलानियों के लिए नारकंडा व हाटू पीक पर बना मंदिर आकर्षण का केंद्र बनते हैं। सर्दियों में यहां हमेशा सैलानी बर्फ का आनंद ले सकते हैं। शिमला का एकमात्र ऐसा स्थान है, जहां पर दिसंबर में बर्फ पड़े तो भी अगले दो से तीन महीने तक आराम से बर्फ को सैलानी निहार सकते हैं। शहर में इनके अलावा एडवांस स्टडी, संकट मोचन मंदिर, ग्लैन जाकर प्राकृति को निहार सकते हैं।

शिमला आ रहे हैं तो यहां खा सकते हैं बढ़िया खाना

1. आशियाना रेस्तरा रिज मैदान

2. इंडियन काफी हाउस

3. गुप्ताजीज

4. हिमाचली रसोई

5. शेरे ए पंजाब

और पढ़ें
Next Story