हिमाचल में लगातार बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले, 13 दिन में दोगुने हुए एक्टिव केस
कोरोना के मामले एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं। बढ़ते मामलों को देखते हुए देश में तीसरी लहर (Third wave) की आशंका बढ़ती जा रही हैं। यह सब लोगों की लापरवाही की वजह से हुआ है।

प्रतीकात्मक तस्वीर
कोरोना के मामले एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं। बढ़ते मामलों को देखते हुए देश में तीसरी लहर (Third wave) की आशंका बढ़ती जा रही हैं। यह सब लोगों की लापरवाही की वजह से हुआ है। पर्यटक स्थल (Tourist Place) और बाजारों में देखा जा रहा है कि लोग बिना मास्क (without masks) के घूम रहे हैं। यह लापरवाही ही तीसरी लहर का कारण बनेगी। आपको बता दें कि कोरोना नियमों में ढील के बाद इस साल जुलाई तक हिमाचल में करीब 5 लाख पयर्टक दूसरे राज्यों से पहुंचे हैं।
बता दें कि हिमाचल में गर्मिंयों के सीजन में सबसे ज्यादा पर्यटक यहां आते हैं। होटल इंडस्ट्री से जुड़े लोगों की मानें तो हिमाचल में हर साल 25 से 30 प्रतिशत बुकिंग रहती है लेकिन इस बार पर्यटकों को अधिक पहुंचने की वजह से यहां पर 70 से 100 प्रतिशत बुकिंग रही है। एकबार को तो आलम यह था कि लोगों को रहने के लिए होटल भी नहीं मिल रहे थे।
यही कारण है कि हिमाचल में पिछले 13 दिन के अंदर एक्टिव केस दोगुने हो गए हैं। 28 जुलाई को यहां 953 एक्टिव केस थे, जो 9 अगस्त तक बढ़कर 2,086 हो गए। यहां अब तक संक्रमण के 2 लाख से ज्यादा मामले आ चुके हैं और 3,500 से ज्यादा लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रदेश में हिमाचल स्वास्थ्य विभाग हरकत में आ गया है।
वहीं लगातार बढ़ते मामलों पर सीएम ने भी चिंता जताई है। यही नहीं पिछले दिनों सीएम ने एक कार्यक्रम के दौरान बढ़ते मामलों पर कहा था कि अगर मामले यूं ही बढ़ते रहे तो पहले की तरह ही पाबंदियां लगानी पड़ेंगी। बढ़ते मामलों से ऐसा लग रहा है कि आने वाले दिनों में स्थिति और भी बिगड़ सकती है।