सीएम ने उपायुक्तों को दिए निर्देश, कहा- बारिश से फसलों में हुए नुकसान का जल्द करें मूल्यांकन
हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में हुई बे-मौसमी बर्फबारी, ओलावृष्टि और भारी बारिश (Heavy Rain) के कारण फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है। आपको बता दें कि बारिश और बर्फबारी (Snowfall) के कारण फसलों और फलों की खेती को भारी नुकसान पहुंचा है।

सीएम जयराम ठाकुर
हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में हुई बे-मौसमी बर्फबारी, ओलावृष्टि और भारी बारिश (Heavy Rain) के कारण फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है। आपको बता दें कि बारिश और बर्फबारी (Snowfall) के कारण फसलों और फलों की खेती को भारी नुकसान पहुंचा है। बर्फबारी और बारिश से फसलों को हुए नुकसान को लेकर सीएम जयराम ठाकुर (Cm jairam Thakur) ने चिंता जताई है। फसलों को हुए नुकसान को लेकर सीएम ने उपायुक्तों को निर्देश दिए कि वे अपने जिले में फसलों के हुए नुकसान का मूल्यांकन करें ताकि राहत प्राप्त करने के लिए नुकसान की रिपोर्ट केंद्र को भेजी जा सके। ताकि किसानों के नुकसान की भरपाई की जा सके।
इन जिलों में हुआ था नुकसान
ऊना जिले में भी बारिश-किसानों के लिए आफत बनकर बरसी है। बारिश के चलते गेहूं की फसल बर्बाद हो गई है। जिन किसानों ने अपनी गेहूं की फसल काट ली है, बारिश ने उसे खराब कर दिया और खेतों में पड़ी तूड़ी भी बारिश की भेंट चढ़ गई है।
बिलासपुर जिले में भी जमकर बारिश हुई। कहीं-कहीं ओलावृष्टि भी हुई। बारिश-ओलावृष्टि से खेतों में काटी गई गेहूं की फसल को भी नुकसान पहुंचा है। बेमौसमी बारिश से किसानों की मेहनत पर पानी फिर गया है। किसान काटी हुई फसल के खराब होने से परेशान हैं।
वहीं मंडी जिले में बागवानों की मेहनत पर ओलावृष्टि ने कहर ढाह दिया है। जिला में हुई ओलावृष्टि से करीब 63.75 लाख का नुकसान हो चुका है। ऐसे में बागवानी विभाग नुकसान की रिपोर्ट तैयार कर रहा है, जिसे प्रदेश सरकार व निदेशालय भेजा जाएगा।