Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

बिलासपुर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 1 किलो चरस के साथ तीन दबोचे

हिमाचल प्रदेश (Himachal pradesh) में नशे का अवैध धंधा करने वाले लोगों के खिलाफ हिमाचल पुलिस (Himachal Police) ने मोर्चा खोल रखा है। बिलासपुर पुलिस (Bliaspur police) ने नशे का धंधा करने वाले तीन लोगों को पकड़ा है। आरोपियों के पास से एक बड़ी मात्रा में नशे की खेप बरामद हुई है।

बिलासपुर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 1 किलो चरस के साथ तीन दबोचे
X

हिमाचल प्रदेश (Himachal pradesh) में नशे का अवैध धंधा करने वाले लोगों के खिलाफ हिमाचल पुलिस (Himachal Police) ने मोर्चा खोल रखा है। बिलासपुर पुलिस (Bliaspur police) ने नशे का धंधा करने वाले तीन लोगों को पकड़ा है। आरोपियों के पास से एक बड़ी मात्रा में नशे की खेप बरामद हुई है।

पुलिस की एसआईयू टीम ने गुरुवार को आरटीओ बैरियर स्वारघाट के पास नाके के दौरान एक इनोवा कार से एक किलो 24 ग्राम चरस की खेप पकड़ी है। इस संबंध में हरियाणा (Haryana) के तीन युवकों को गिरफ्तार (Arrest) किया गया है। तीनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस थाना स्वारघाट में मुकदमा दर्ज किया गया है। जानकारी के अनुसार बिलासपुर पुलिस की एसआईयू टीम ने स्वारघाट आरटीओ बैरियर के पास नाका लगाया हुआ था।

इस दौरान टीम ने एक इनोवा कार (एचआर54डी-5121) को तलाशी के लिए रोका। टीम ने कार में बैठे तीन युवकों सचिन कुमार, मनोज कुमार व सौरभ कुमार निवासी जिला अंबाला हरियाणा के कब्जे से एक किलो 24 ग्राम चरस की खेप बरामद की। मामले की प्रारंभिक तफ्तीश एसआईयू के जांच अधिकारी अनिल शर्मा द्वारा अमल में लाई गई है। मामले की पुष्टि डीएसपी नयनादेवी अभिमन्यु वर्मा ने की है। वहीं उन्होंने कहा कि आगे भी ड्रग्स का धंधा करने वाले लोगों का बक्शा नहीं जाएगा।

और पढ़ें
Next Story