हिमाचल में 16 नवंबर को होगी सेना की खुली भर्ती, 28 अगस्त तक होंगे पंजीकरण
हिमाचल प्रदेश (Himachal pradesh) में वर्ष 2021-2022 के लिए सेना की खुली भर्ती (Army Open Recruitment) होगी। इसका आयोजन छह नवंबर से 16 नवंबर 2021 को मंडी, कुल्लू या लाहौल-स्पीति (Lahaul-Spiti) मैदान में किया जाएगा।

प्रतीकात्मक तस्वीर
हिमाचल प्रदेश (Himachal pradesh) में वर्ष 2021-2022 के लिए सेना की खुली भर्ती (Army Open Recruitment) होगी। इसका आयोजन छह नवंबर से 16 नवंबर 2021 को मंडी, कुल्लू या लाहौल-स्पीति (Lahaul-Spiti) मैदान में किया जाएगा। इस भर्ती में जिला मंडी, कुल्लू और लाहौल-स्पीति के युवा भाग ले सकेंगे। भर्ती में सैनिक सामान्य ड्यूटी (जी.डी.), सैनिक लिपिक, स्टोर कीपर तकनीकी और सिपाही फार्मा (Sepoy Pharma) पद के लिए चयन किया जाएगा। भर्ती निदेशक कर्नल एम राजाराजन ने कहा कि इस बार सैनिक ट्रेड मैन पद की भर्ती भी की जा रही है।
इसमें मंडी, कुल्लू और लाहौल-स्पीति के सैनिक ट्रेडमैन पद के उम्मीदवार की भर्ती एआरओ शिमला की ओर से रामपुर, जुनगा, सोलन या पांवटा साहिब में आयोजित की जाएगी। प्रदेश के मंडी, कुल्लू और लाहौल-स्पीति के सभी अभ्यर्थियों की भर्ती होने जा रही है। भर्ती में भाग लेने के लिए वे अपना पंजीकरण सेना की वेबसाइट पर 28 अगस्त 2021 तक करें।
केवल ऑनलाइन पंजीकृत उम्मीदवार को ही भर्ती में भाग लेने के लिए हिमाचल प्रदेश में वर्ष 2021-2022 के लिए सेना की खुली भर्ती होगी। इसका आयोजन छह नवंबर से 16 नवंबर 2021 को मंडी, कुल्लू या लाहौल-स्पीति मैदान में किया जाएगा। इस भर्ती में जिला मंडी, कुल्लू और लाहौल-स्पीति के युवा भाग ले सकेंगे। यहीं नहीं भर्ती में सैनिक सामान्य ड्यूटी (जी.डी.), सैनिक लिपिक, स्टोर कीपर तकनीकी और सिपाही फार्मा पद के लिए चयन किया जाएगा। भर्ती निदेशक कर्नल एम राजाराजन ने कहा कि इस बार सैनिक ट्रेड मैन पद की भर्ती भी की जा रही है।
इसमें मंडी, कुल्लू और लाहौल-स्पीति के सैनिक ट्रेडमैन पद के उम्मीदवार की भर्ती एआरओ शिमला की ओर से रामपुर, जुनगा, सोलन या पांवटा साहिब में आयोजित की जाएगी। जिला मंडी, कुल्लू और लाहौल-स्पीति के सभी अभ्यर्थियों को सूचित किया है कि भर्ती में भाग लेने के लिए वे अपना पंजीकरण सेना की वेबसाइट पर 28 अगस्त 2021 तक करें।
आपको बता दें कि केवल ऑनलाइन पंजीकृत उम्मीदवार को ही भर्ती में भाग लेने के लिए एडमिट कार्ड दिया जाएगा। अभी तक लाहौल-स्पीति जिले के केवल 35 उम्मीदवारों ने ही पंजीकरण किया है। इसके साथ ही भर्ती के लिए किसी भी व्यक्ति को पैसे न दें। दलाल केवल गुमराह कर सकते हैं। भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह कंप्यूटराइज्ड और पारदर्शी है। जाली प्रमाणपत्र लेकर आने वाल उम्मीदवारों को पुलिस को सौंप दिया जाएगा। उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उम्मीदवारों का शारीरिक शक्तिवर्धक दवाओं संबंधी सेवन का दौड़ के बाद परीक्षण भी किया जाएगा। पकड़े जाने पर ऐसे उम्मीदवारों की उम्मीदवारी रद्द की जाएगी।