Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

बारिश के कारण 69 पेयजल स्कीमों को नुकसान, दो दिन भारी बारिश का अलर्ट

हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश से जलशक्ति विभाग को करोडों का नुकसान हुआ है। जानकारी के अनुसार बरसाती मौसम से जलशक्ति विभाग को 1.96 करोड़ रूपये का नुकसान बताया जा रहा है।

बारिश के कारण 69 पेयजल स्कीमों को नुक्सान, दो दिन भारी बारिश का अलर्ट
X

प्रतीकात्मक तस्वीर

हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश से जलशक्ति विभाग को करोडों का नुकसान हुआ है। जानकारी के अनुसार बरसाती मौसम से जलशक्ति विभाग को 1.96 करोड़ रूपये का नुकसान बताया जा रहा है। रिपोर्ट के अनुसार, 69 पेयजल स्कीमों को नुक्सान हुआ है।

जलशक्ति विभाग के अधीक्षक अभियंता विजय कुमार ढटवालिया ने बताया कि मौसम विभाग ने बारिश को लेकर अभी दो दिन का अलर्ट किया है, जिसके चलते 22 जुलाई को नुकसान के आकलन की पूरी रिपोर्ट तैयार हो सकेगी।

फिलहाल, ज्यादातर स्कीमों को अस्थाई तौर पर चलाया जा रहा है और इसके बाद मशीनरी व अन्य नुक्सान को दुरूस्त करने के लिए प्रक्रिया शुरू होगी। उन्होंने बताया कि 12 जुलाई की बारिश की वजह से 59 पेयजल स्कीमें प्रभावित हुई, जबकि 13 जुलाई की बारिश ने 11 स्कीमों को प्रभावित किया।

उधर, क्षेत्र में 72 घंटे से भी अधिक लगातार हो रही बारिश ने जम कर कहर बरपाया है। जगह-जगह ल्हासे व पेड़ गिरने से मार्ग बाधित हो गए हैं। साथ ही कई जगह घरों में पानी घुस गया है। क्षेत्र की ग्रामीण सड़को का तो नामोनिशान मिट गया है।

और पढ़ें
Next Story