Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

लाहौल-स्पीति जिले में बर्फबारी के बीच फंसे 59 पर्यटकों को निकाला, ग्रामीणों ने की मदद

हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के लाहौल-स्पीति जिले (Lahaul-Spiti District) में अचानक हुई बर्फबारी के कारण बीते 17 अक्तूबर से छतडू, छोटा दड़ा बातल और चंद्रताल में फंसे सैलानियों समेत 80 लोगों में से 59 सैलानी को आज सुरक्षित काजा (Kaza) पहुंचा दिया गया है।

लाहौल-स्पीति जिले में बर्फबारी के बीच फंसे 59 पर्यटकों को निकाला, ग्रामीणों ने की मदद
X

फाइल फोटो

हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के लाहौल-स्पीति जिले (Lahaul-Spiti District) में अचानक हुई बर्फबारी के कारण बीते 17 अक्तूबर से छतडू, छोटा दड़ा बातल और चंद्रताल में फंसे सैलानियों समेत 80 लोगों में से 59 सैलानी को आज सुरक्षित काजा (Kaza) पहुंचा दिया गया है। बता दे कि ये सभी पर्यटक बर्फबारी (Snowfall) के बीच रास्ते में एक ट्रक के खराब होने के कारण फंस गए थे। सेना की नागा बटालियन ने लोसर, हल और पंगमो के ग्रामीणों की मदद से बचाव अभियान चलाया। वहीं, चंद्रताल में फंसे सैलानी 15 किमी पैदल चलकर बातल पहुंचे, जहां चाचा-चाची ढाबे में इन लोगों ने शरण ली।

वहींं जिला प्रशासन पहले दावा कर रहा था कि सिर्फ 17 लोग ही फंसे हैं, लेकिन जब लोसर, हल और पंगमो के ग्रामीण कुंजम दर्रा से पैदल बातल पहुंचे तो वाहन फंसे पर्यटकों का जमावड़ा लगा था। इनमें बच्चे और महिलाएं भी शामिल थीं। ग्रामीणों को अपने बीच पाकर पर्यटकों की जान में जान आई। बचाव टीम की अगवाई स्वयं एसडीएम काजा महेंद्र प्रताप सिंह ने की। उपायुक्त नीरज कुमार लगातार सेटेलाइट फोन से टीम के संपर्क में रहे।

लाहौल-स्पीति डीसी ने बताया कि शुक्रवार को 40 लोगों को सुरक्षित दोपहर तक काजा पहुंचाया गया है, जबकि 19 अन्य सैलानियों को भी शाम को काजा लाया गया। करीब 21 ढाबा संचालकों और उनके स्टाफ ने फिलहाल बातल से निकलने से मना कर दिया है। उपायुक्त ने कहा कि शनिवार शाम तक कोकसर-ग्रांफू-काजा सड़क मार्ग बहाल कर दिया जाएगा। सड़क बंद होने से पर्यटकों सहित स्थानीय लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

और पढ़ें
Next Story