पुलिस कस्टडी में युवक की मौत, परिजन बोले पिटाई करने से गई जान
पुलिस का कहना है कि युवक ने फंदा लगाया है, जबकि परिजनों का कहना है कि पुलिस द्वारा पिटाई करने से उसकी जान गई है।

बहादुरगढ़ : शहर में पुलिस कस्टडी के दौरान संदग्धि परस्थितियों में एक युवक की मौत का मामला सामने आया है। मौत को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हैं। पुलिस का कहना है कि युवक ने फंदा लगाया है, जबकि परिजनों का कहना है कि पुलिस द्वारा पिटाई किए जाने से युवक की जान गई है। मृतक की पहचान दीपक निवासी नयागांव के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, किसी मामले में पुलिस द्वारा उसे पकड़ा गया था। वह फिलहाल सीआईए 2 की कस्टडी में था।
बताते हैं कि शुक्रवार की रात को उसे अस्पताल में लाया गया। जहां चिकत्सिकों ने मृत घोषित कर दिया। प्राम्भिक तौर पर उसकी मौत का कारण फांसी बताया गया। पुलिस भी यही कह रही है। उधर, सूचना मिलने के बाद मृतक के परिजन भी अस्पताल में पहुंच गए। उनमें रोष देखने को मिला। परिजन इसे फांसी न मानकर पिटाई में मौत होने की बात कह रहे हैं। खैर, हकीकत क्या है ये तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही पता चल पाएगा। शनिवार को पोस्टमार्टम किया जाएगा। डीएसपी पवन कुमार के अनुसार इस मामले में वे जांच उपरांत ही कुछ कह सकते हैं।