युवाओं ने बंद करवाया पतंजलि तथा रिलायंस का मेगा स्टोर
किसान नेता भीम सिंह तितरम, शमशेर सिंह कावली, वीरेंद्र मलिक, बिट्टू देवबन, अमन खटकड़, सुमित देवबन, दीप जखोली, सुरजीत गामड़ी, हर्ष सोंगल, मोहित सैनी आदि ने बताया कि देश का किसान दिल्ली में ठंड व भूख से मर रहा है लेकिन रिलायंस व उद्योगपति अभी भी मुनाफा कमा रहे हैं।

हरिभूमि न्यूज. कैथल। पंजाब व दिल्ली से चली किसान आंदोलन की आग अब तेज होती नजर आ रही है। हालांकि इससे पूर्व किसानांे ने रिलायंस के पैट्रोल पंप के सामने डेरा डाले हुए था लेकिन सोमवार को किसान नेता भीम सिंह तितरम के नेतृत्व में करीब दो दर्जन युवाओं ने किसान आंदोलन के समर्थन में ढांड रोड पर स्थित पतंजलि का स्टोर बंद करवा कर उसके आगे बैठ गए हैं।
इसके साथ ही कुछ युवाओं ने अंबाला रोड स्थित रिलायंस ट्रेंड माल को बंद करवा कर वहां पर डेरा लगा लिया है। किसान नेता भीम सिंह तितरम, शमशेर सिंह कावली, वीरेंद्र मलिक, बिट्टू देवबन, अमन खटकड़, सुमित देवबन, दीप जखोली, सुरजीत गामड़ी, हर्ष सोंगल, मोहित सैनी आदि ने बताया कि देश का किसान दिल्ली में ठंड व भूख से मर रहा है लेकिन रिलायंस व उद्योगपति अभी भी मुनाफा कमा रहे हैं।
भाजपा सरकार पूरी तरह से किसान विरोधी साबित हो रही है। सरकार को किसान हितों से कोई सरोकार नहीं है। यही कारण है कि सरकार किसानों की ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है। यदि सरकार को किसानों की चिंता होती तो काले कानून समाप्त कर दिए होते। उन्होंने बताया कि उनका धरना जारी रहेगा तथा वे किसानों के लिए हर कुर्बानी देने को तैयार हैं।