कुत्तों की लड़ाई में युवक ने बुजुर्ग महिला को मार डाला
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने आरोपित युवक के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।

प्रतीकात्मक तस्वीर
हरिभूमि न्यूज. यमुनानगर
शहर की जवाहर नगर कॉलोनी में कुत्तों की लड़ाई में युवक ने बुजुर्ग महिला पर डंडे से हमला कर दिया और उसे धक्का देकर गली में गिरा दिया। जिससे बुजुर्ग महिला की पक्की गली में नीचे गिरने से सिर में चोट लगने के कारण मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने आरोपित युवक के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।
जानकारी के अनुसार जवाहर नगर निवासी संयोगिता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह अपनी 70 वर्षीय सास सीता देवी, चार लड़कियों व अपने पति के साथ रहती है। उनकी गली में ही मोनू का खाली प्लाट है। मोनू अपने कुत्ते को घुमाने के लिए अक्सर उनकी गली में आता है। दोपहर के वक्त उसकी सास कपड़े धो रही थी। इस दौरान मोनू अपने कुत्ते को घुमाने के लिए उनकी गली में ले आया। जहां पर उनके कुत्ते व मोनू के कुत्ते में लड़ाई हो गई। जब उसकी सास ने मोनू को वहां से अपना कुत्ता ले जाने के लिए कहा तो उसने उसके ऊपर डंडे से हमला कर दिया।
शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो आरोपित मोनू उसकी सास को धक्का देकर भाग गया। धक्का लगने से उसकी सास गली में गिर गई। जिससे उसके सिर पर गहरी चोट आई और वह बेहोश हो गई। जब वह अपनी सास को अस्पताल में लेकर पहुंचे तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसने आरोप लगाया कि उसकी सास की मौत मोनू द्वारा धक्का देने के कारण सिर पर चोट लगने से हुई है। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मामले की जांच के बाद आरोपित मोनू के खिलाफ धारा 302 के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।