Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

जगाधरी में तेज धमाका से सहमे लोग : पेंट शोरूम में लगी भयंकर आग, धू-धू कर जला लाखों का सामान

सूचना मिलते ही दमकल की एक के बाद एक छह गाडि़यां मौके पर पहुंची और करीब चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाने में सफलता मिली।

जगाधरी में तेज धमाका से सहमे लोग : पेंट शोरूम में लगी भयंकर आग, धू-धू कर जला लाखों का सामान
X

यमुनानगर के जगाधरी में पेंट शोरूम में लगी आग को बुझाते हुए दमकल कर्मचारी।

हरिभूमि न्यूज. यमुनानगर

जगाधरी के मटका चौक के नजदीक भाटिया पेंट शोरूम में बुधवार तड़के चार बजे के करीब भीषण आग लगने से तेज धमाका हो गया और शोरूम के शीशे व शटर टूट गया। धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग नींद से जाग गए और दमकल विभाग व शोरूम के मालिक को सूचना दी। सूचना मिलते ही दमकल की एक के बाद एक छह गाड़ियाें पहुंची और करीब चार घंटे की मशक्कत के बाद आग को बुझाया। आग लगने से शोरुम में रखा लाखों का पेंट व अन्य सामान जलकर राख हो गया। शोरूम में आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। मामले में जांच की जा रही है।

जानकारी के मुताबिक बुधवार तड़के जगाधरी के मटका चौक के नजदीक स्थित भाटिया पेंट शोरूम में अचानक आग लग गई। आग की तेज लपटों के कारण शोरूम में जोरदार धमाका हो गया। जिससे शोरूम के शीशे व शटर टूट गया। धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग नींद से जागे और मौके पर पहुंचे। उन्होंने शोरूम में भीषण आग लगी हुई देख दमकल विभाग व उसके मालिक को सूचना दी। सूचना मिलते ही दमकल की एक के बाद एक छह गाड़ियां मौके पर पहुंची और करीब चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाने में सफलता मिली।


मौके पर शोरूम के संचालक भूपेंद्र सिंह ने बताया कि गत मंगलवार देर शाम वह रोज की तरह शोरूम को बंद करके घर चला गया था। बुधवार तड़के चार बजे के करीब उन्हें किसी ने फोन करके आग लगने की सूचना दी। उसने बताया कि आशंका है कि आग शार्ट सर्किट से लगी है। उनके मुताबिक आग लगने से उनका शोरूम में रखा लाखों का पेंट व अन्य सामान जल गया। इस दौरान शोरूम की बिल्डिंग व फिटिंग को भी काफी नुकसान पहुंचा है। अभी नुकसान कितने का हुआ है उसका आंकलन किया जा रहा है।


आग में हुआ भारी नुकसान

दमकल अधिकारी पंकज कुमार ने बताया कि दमकल की छह गाड़ियों ने आग पर काबू पाया है। आग लगने से शोरूम में रखा सभी पेंट व अन्य सामान पूरी तरह जल गया है। शोरूम की बिल्डिंग को भी भारी नुकसान हुआ है। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट होना बताया जा रहा है। मामले में जांच की जा रही है।


आग लगने से जलकर राख हुआ सामान।

और पढ़ें
Next Story