Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

बिजली लाइन पर काम करने के लिए पोल पर चढ़े कर्मचारी की करंट लगने से मौत

बिजली लाइन पर काम करने के लिए पोल पर चढ़े कर्मचारी की करंट लगने से मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। साथी कर्मचारियों ने बिजली निगम के जेई और लाइनमैन पर लापरवाही का आरोप लगाया। पुलिस ने लाइनमैन व जेई के खिलाफ केस दर्ज किया।

बिजली लाइन पर काम करने के लिए पोल पर चढ़े कर्मचारी की करंट लगने से मौत
X

 

हरिभूमि न्यूज. टोहाना। मास्टर कालोनी में बिजली लाइन पर काम करने के लिए पोल पर चढ़े एक कर्मचारी की करंट लगने से मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक कर्मचारी के साथ काम कर रहे अन्य कर्मचारियों ने बिजली निगम के जेई और लाइनमैन पर लापरवाही का आरोप लगाया और कहा कि गलत लाइन की बिजली बंद करने के चलते हादसा हुआ। इस मामले में पुलिस ने लाइनमैन व जेई के खिलाफ केस दर्ज किया।

पुलिस को दी शिकायत में हिसार के गांव सुरेवाला निवासी संदीप कुमार ने कहा कि वह मनोज कुमार व गुरदेव सिंह निवासी सुरेवाला के साथ ठेकेदार बिन्द्र निवासी कन्हड़ी के पास बिजली का काम करते हैं। बिन्द्र ने उन तीनों को जेई परमजीत के पास छोड़ रखा है। वह मनोज कुमार व गुरदेव सिंह के साथ जेई परमजीत के कहने पर मास्टर कालोनी टोहाना में बिजली का काम करने के लिए पहुंचे थे। उसने अपने मोबाइल से लाइनमैन भुपेन्द्र सिंह को फोन करके मौके पर बुलाया। भूपेन्द्र सिंह के कहने पर उन्होंने लाइन 6 पर परमिट लेकर बंद करवा दिया जबकि यह बिजली लाइन 6 न होकर 4 थी। इसके बाद जैसे ही गुरदेव बिजली की पोल पर चढ़कर केबल लगाने लगा तो इसी दौरान उसे बिजली का करंट लगा और वह बिजली के पोलों पर लगे चैनलों पर जा गिरा। बाद में उन्होंने बुरी तरह से झुलसे गुरदेव को नीचे उतारा और उपचार के लिए टोहाना के नागरिक अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने गुरदेव सिंह को मृत घोषित कर दिया। संदीप कुमार ने कहा कि लाइनमैन भूपेन्द्र सिंह व जेई परमजीत की लापरवाही के कारण गुरदेव सिंह की मौत हुई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। डेड बॉडी

और पढ़ें
Next Story