Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

आंगनवाड़ी केंद्रों में कौन ड‍्यूटी पर तो कौन है अपसेंट, जीपीएस की मदद से लाइव देंखेंगें अधिकारी

अब अलनॉक के बाद फिर से विभाग द्वारा इस पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। हालांकि जिन संचालिकाओं के पास स्मार्ट फोन (smartphone) हैं, उन्होंने तो यह कार्य करना शुरू भी कर दिया है। जिन के पास स्मार्ट फोन नहीं है, उन्हें यह फोन उपलब्ध करवाए जाने का काम किया जाएगा।

आंगनवाड़ी केंद्रों में कौन ड‍्यूटी पर तो कौन है अपसेंट, जीपीएस की मदद से लाइव देंखेंगें अधिकारी
X

हरिभूमि न्यूज: जींद

सरकार द्वारा डिटिजलाइजेशन को बढ़ावा देने और हर कार्य में पारदर्शिता लाने का कार्य किया जा रहा है। इस कार्य से अब आंगनबाड़ी (Anganwadi) भी अछूती नहीं रहेंगी। आंगनबाड़ी केंद्र संचालिका द्वारा अपने सेंटर पर पहंच कर जीपीएस से लोकेशन अधिकारी के पास भेजनी होगी। हालांकि पौषण आहार कार्यक्रम के तहत कई हरियाणा प्रदेश के कई जिलो में यह व्यवस्था शुरू कर दी गई है लेकिन कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन (Lockdown) की वजह से जींद में इस व्यवस्था को शुरू करने में कुछ देरी हुई है।

अब अलनॉक के बाद फिर से विभाग द्वारा इस पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। हालांकि जिन संचालिकाओं के पास स्मार्ट फोन हैं, उन्होंने तो यह कार्य करना शुरू भी कर दिया है। जिन के पास स्मार्ट फोन नहीं है, उन्हें यह फोन उपलब्ध करवाए जाने का काम किया जाएगा।


और पढ़ें
Next Story