Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

रोहतक : मामूली विवाद में दो पक्षों में झगड़ा, युवक की चाकू मारकर हत्या

हत्या की सूचना मिलते ही सदर थाना प्रभारी शमशेर सिंह और घिलौड चौकी प्रभारी परमजीत सिंह दलबल सहित मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू कर दी। शव को पोस्टमार्टम के लिए की जाए भिजवाया गया है।

कलयुगी बेटे ने इस कारण पिता पर किए चाकू से कई वार, AIIMS में इलाज के दौरान हुई मौत
X

 प्रतीकात्मक फोटो

हरिभूमि न्यूज. रोहतक

सदर थाना के गांव सांघी में शनिवार सुबह दो पक्षों में झगड़ा हो गया। देखते ही देखते झगड़ा इतना बढ़ गया कि एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। वारदात को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गए। सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी।

मामले के अनुसार, 22 वर्षीय अनिल उर्फ लीली का गांव में ही किसी बात को लेकर दूसरे पक्ष से झगड़ा हो गया। इस दौरान दोनों पक्षों में मारपीट होने लगी। आरोप है कि संदीप नाम के युवक ने अनिल को चाकू मार दिया, जिससे वह जख्मी हो गया। वारदात को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गए। घायल के परिजन उसे उपचार के लिए पीजीआईएमएस लेकर पहुंचे, जहां उसकी मौत हो गई। हत्या की सूचना मिलते ही सदर थाना प्रभारी शमशेर सिंह और घिलौड चौकी प्रभारी परमजीत सिंह दलबल सहित मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू कर दी। शव को पोस्टमार्टम के लिए की जाए भिजवाया गया है। पुलिस घटना के कारणों की जांच कर रही है।

और पढ़ें
Next Story