Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

हरियाणा के IAS असफरों में अब ट‍्वीट वार : खेमका बोले - एक दिन चमकेगा सत्य, संजीव वर्मा ने कहा - खिसियानी बिल्ली खंबा नोचे

खास बात यह है कि दोनों अफसरों के बीच अच्छा खासा युद्ध चल रहा है और दोनों ने एक दूसरे के विरुद्ध पंचकूला थानों में शिकायतें दे रखी हैं।

हरियाणा के IAS असफरों में अब ट‍्वीट वार : खेमका बोले - एक दिन चमकेगा सत्य, संजीव वर्मा ने कहा - खिसियानी बिल्ली खंबा नोचे
X

आईएएस संजीव वर्मा और अशोक खेमका

चंडीगढ़। हरियाणा के चर्चित आईएएस अधिकारी अशोक खेमका मैं एक बार फिर गुरुवार को ट्वीट करके जहां भ्रष्टाचार पर तंग किया है वही कहा है कि सत्य एक दिन चमकेगा। खेमका के इस ट्वीट में कहा गया है कि भ्रष्ट और बेईमान लोगों ने गैंग बना रखे हैं लेकिन अंत में सच चमकेगा।

उधर दूसरी तरफ इसके जवाब में आईएएस अधिकारी संजीव वर्मा ने भी ट्वीट करते हुए जांच से भागने वाले और सत्य की दुहाई देने लगे हैं, साथ ही खिसियानी बिल्ली खंबा नोचे वाली बात कही है। खास बात यह है कि दोनों अफसरों के बीच अच्छा खासा युद्ध चल रहा है और दोनों ने एक दूसरे के विरुद्ध पंचकूला थानों में शिकायतें दे रखी हैं जिनके आधार पर एफआईआर भी दर्ज हुई है। अशोक खेमका के समर्थन में सामाजिक कार्यकर्ता और नेता योगेंद्र यादव कूदे हैं उन्होंने कहा है कि ईमानदारी पर शक करना आकाश में थूकने के बराबर है।

और पढ़ें
Next Story