खड़े ट्राले में ट्रक ने मारी टक्कर, आग लगने से जिंदा जल गया चालक
फायर ब्रिगेड आग पर काबू पाकर निकली ही थी, जले हुए ट्रक से एक और गाड़ी टकराई, दो गंभीर।

हरिभूमि न्यूज : नारनौल
निजामपुर क्षेत्र में बसीबरपुर टोल टैक्स के पास सोमवार रात सड़क हादसा हो गया। दरअसल, यहां सड़क किनारे एक ट्राला खड़ा था। रात करीब दो से ढाई बजे के बीच सीएनजी संचालित एक ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी।
चालक सीट पर ही फंस गया और ट्रक में आगजनी हो गई। घटना में चालक जिंदा जल गया। इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को रात 2 बजकर 37 मिनट पर दी गई। गाड़ी नारनौल से पहुंची और मंगलवार सुबह छह बजे तक आगजनी पर काबू पाया गया। इसके बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी वापस नारनौल लौट आई। वहां पुलिस महकमा से दो पुलिस कर्मी खड़े थे। इसी दौरान एक कार आई और जले हुए ट्रक में तेज स्पीड से घुस गई। वहां खड़े लोगों का कहना था कि उस वक्त कार का चालक मोबाइल कॉल में व्यस्त था। इस कार में एक 12 साल का बच्चा भी बैठा था। यह कार खेतड़ी से गुरुग्राम जा रही थी। लोगों ने बड़ी मुश्किल से दोनों को बाहर निकाला और नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया। जिस ट्रक में आगजनी की घटना हुई है, उसके चालक का पता अभी पुलिस को नहीं लग पाया है। पुलिस जांच में जुटी है।