महिला मेडिकल कॉलेज में 21 से होगी गंभीर रोगियों का उपचार व सर्जरी
कोरोना महामारी में मार्च, 2020 में प्रदेश सरकार ने बीपीएस राजकीय महिला मेडिकल कालेज के अस्पताल को विशेष कोविड अस्पताल बना दिया था। यहां सामान्य ओपीडी और सर्जरी बंद कर दी गई थी।

दिल्ली में कोरोना वायरस के मामलों में आई भारी गिरावट
हरिभूमि न्यूज . गोहाना। जिले के लोगों के लिए स्वास्थ्य जांच व उपचार को लेकर राहत की खबर है। गांव खानपुर कलां स्थित बीपीएस राजकीय महिला मेडिकल कालेज के कोविड विशेष अस्पताल में 21 जनवरी से गंभीर रोगियों के उपचार के साथ सर्जरी भी होगी। गंभीर रोगियों के लिए अस्पताल में 500 से दो बैड आरक्षित किए गए हैं।
कोरोना महामारी में मार्च, 2020 में प्रदेश सरकार ने बीपीएस राजकीय महिला मेडिकल कालेज के अस्पताल को विशेष कोविड अस्पताल बना दिया था। यहां सामान्य ओपीडी और सर्जरी बंद कर दी गई थी।
अस्पताल में केवल कोरोना संक्रमित मरीजों का उपचार किया जा रहा था। करीब तीन माह पहले अस्पताल में सामान्य ओपीडी शुरू कर दी गई थी लेकिन किसी भी मरीज की न तो सर्जरी होती थी और न ही गंभीर रोगियों को उपचार के लिए वार्ड में दाखिल किया जाता था।
सोमवार को कालेज प्रशासन से सरकार से दिशानिर्देश मिलने पर राहत दी है। कालेज के अस्पताल के 500 बैडों में से 300 बैड कोरोना संक्रमित मरीजों के उपचार के लिए आरक्षित रखे जाएंगे और 200 बैडों पर गंभीर रोगियों को दाखिल किया जाएगा।
इसके साथ ही अस्पताल में सर्जरी भी होगी। अब गंभीर रोगियों को आईसीयू की सुविधा भी मिल सकेगी। कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए सप्ताह में सोमवार से शनिवार तक अलग-अलग बीमारियों के मरीजों के आपरेशन होंगे। अस्पताल के आपातकालीन विभाग में आने वाले मरीजों को जरूरत महसूस होने पर वार्डों में दाखिल भी किया जाएगा।