कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण प्राप्त करने के लिए पोर्टल पर पंजीकरण करवाएं दिव्यांग व बुजुर्ग
इस योजना का लाभ लेने के लिए जरूरी है कि लाभार्थी ने 3 वर्षों के दौरान भारत सरकार, राज्य सरकार तथा अन्य संस्था से कोई उपकरण प्राप्त नहीं किया हो

हरिभूमि न्यूज. कैथल
जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव रामजी लाल ने बताया कि उपायुक्त प्रदीप दहिया के निदेर्शानुसार सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार एवं भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम कानपुर के सहयोग से दिव्यांगजन व बुजुर्ग कृत्रिम अंग एवं अन्य सहायक उपकरण प्राप्त करने के लिए पोर्टल पर पंजीकरण करवाएं जोकि नि:शुल्क है।
उन्होंने बताया कि पंजीकरण करवाने के लिए दिव्यांगजनों को लाने के लिए सिविल सर्जन द्वारा जारी दिव्यांगता प्रमाण-पत्र (40 प्रतिशत अधिक) आय प्रमाण पत्र (नियोक्ता-संस्थान के मुखिया, सरपंच, तहसीलदार या अन्य राजस्व विभाग द्वारा प्रार्थी की आमदनी 15 हजार रुपये मासिक या इससे कम हो) प्रार्थी की एक फोटो, निवास प्रमाण-पत्र के लिए आधार कार्ड या वोटर कार्ड की फोटो प्रति तथा वरिष्ठ नागरिकों (60 वर्ष या उसे अधिक आयु वाले) के लिए आधार कार्ड या वोटर कार्ड की प्रति, बीपीएल राशन कार्ड, पेंशन प्रमाण पत्र व प्रार्थी की फोटो आवश्यक है।
इस योजना का लाभ लेने के लिए जरूरी है कि लाभार्थी ने 3 वर्षों के दौरान भारत सरकार, राज्य सरकार तथा अन्य संस्था से कोई उपकरण प्राप्त नही किया हो। उन्होंने दिव्यांगजनों एवं वरिष्ठ नागरिकों से अपील की है कि वे कृत्रिम अंग प्राप्त करने के लिए जिले के कॉमन सर्विस सैंटरों में पंजीकरण करवाकर योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।