इन हत्यारों का सुराग देने वालों को 50 हजार का इनाम देगी पुलिस
हांसी में एक्स सर्विस मैन ऋतुराज की 20 अगस्त को सिर में गोली मारकर हत्या कर दी थी। हत्यारों की सूचना सीआईए इंस्पेक्टर के मोबाइल नंबर 88130 89310, इंचार्ज साइबर सेल हांसी 88130 89324 पर दी जा सकती है।

पुलिस को इन हत्यारों की है तलाश। ( फोटो टवीटर से )
हरिभूमि न्यूज : हांसी ( हिसार )
रामसिंह कालोनी निवासी एक्स सर्विसमैन एवं एक्स एसपीओ ऋतुराज के हत्यारों का सुराग देने वालों पर पुलिस ने 50 हजार रुपये का इनाम रखा है। गौरतलब रहे कि एक्स सर्विस मैन ऋतुराज की 20 अगस्त शाम को उस वक्त सिर में गोली मार कर हत्या कर दी थी, जब वह राम सिंह कालोनी स्थित अपनी दुकान के सामने बैंच पर बैठा था। पुलिस ने जांच के दौरान घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज प्राप्त करके आरोपितों की तलाश की तथा काफी लोगों से गहन पूछताछ की।
☑️रामसिंह कॉलोनी हांसी वासी रितुराज की हत्या के आरोपियों की पहचान बताने वाले को पुलिस ने ₹50000 इनाम की घोषणा की व सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा। CCTV फुटेज में 2 संदिग्ध लड़को की फ़ोटो है जो हत्या के आरोपी है। 1/1@police_haryana @nsvirk @DGPHaryana @HisarRange pic.twitter.com/w6ypMPwOGg
— HANSI POLICE (@hansi_police) September 20, 2021
वारदात में आसपास के कैमरे से दो लड़कों की संदिग्ध फोटो मिली है। लेकिन संदिग्ध लड़कों का कोई सुराग नही लगा है। पुलिस अधीक्षक नितिका गहलोत ने कहा है कि जो भी व्यक्ति हत्यारों का सुराग बताएगा उसका नाम गुप्त रखने के साथ पुलिस की तरफ से 50 हजार रुपये इनाम दिया जाएगा। सूचना सीआईए इंस्पेक्टर के मोबाइल नंबर 88130 89310, इंचार्ज साइबर सेल हांसी 88130 89324 पर दी जा सकती है।