Hari bhoomi hindi news chhattisgarh

इन हत्यारों का सुराग देने वालों को 50 हजार का इनाम देगी पुलिस

हांसी में एक्स सर्विस मैन ऋतुराज की 20 अगस्त को सिर में गोली मारकर हत्या कर दी थी। हत्यारों की सूचना सीआईए इंस्पेक्टर के मोबाइल नंबर 88130 89310, इंचार्ज साइबर सेल हांसी 88130 89324 पर दी जा सकती है।

इन हत्यारों का सुराग देने वालों को 50 हजार का इनाम देगी पुलिस
X

पुलिस को इन हत्यारों की है तलाश। ( फोटो टवीटर से )

हरिभूमि न्यूज : हांसी ( हिसार )

रामसिंह कालोनी निवासी एक्स सर्विसमैन एवं एक्स एसपीओ ऋतुराज के हत्यारों का सुराग देने वालों पर पुलिस ने 50 हजार रुपये का इनाम रखा है। गौरतलब रहे कि एक्स सर्विस मैन ऋतुराज की 20 अगस्त शाम को उस वक्त सिर में गोली मार कर हत्या कर दी थी, जब वह राम सिंह कालोनी स्थित अपनी दुकान के सामने बैंच पर बैठा था। पुलिस ने जांच के दौरान घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज प्राप्त करके आरोपितों की तलाश की तथा काफी लोगों से गहन पूछताछ की।

वारदात में आसपास के कैमरे से दो लड़कों की संदिग्ध फोटो मिली है। लेकिन संदिग्ध लड़कों का कोई सुराग नही लगा है। पुलिस अधीक्षक नितिका गहलोत ने कहा है कि जो भी व्यक्ति हत्यारों का सुराग बताएगा उसका नाम गुप्त रखने के साथ पुलिस की तरफ से 50 हजार रुपये इनाम दिया जाएगा। सूचना सीआईए इंस्पेक्टर के मोबाइल नंबर 88130 89310, इंचार्ज साइबर सेल हांसी 88130 89324 पर दी जा सकती है।

और पढ़ें
Next Story