Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

फतेहाबाद में चोरों के हौसले बुलंद, तीन दुकानों में चोरी, कार से बैटरियां व फ्यूज बॉक्स ले उड़े चोर

घव बत्रा ने कहा है कि उसकी जीटी रोड पर अरोमा होटल के पास साई कार बाजार के नाम से दुकान है। गत दिवस शाम को वह दुकान को बंद करके घर चला गया था। अगले दिन सुबह जब वह दुकान पर आया, तो उसने देखा कि दुकान के पीछे हिस्से में खड़ी 6 कारों की बैटरियां व फ्यूज बॉक्स निकाले गया है और गाड़ियों की तारें काट दी है।

फतेहाबाद में चोरों के हौसले बुलंद, तीन दुकानों में चोरी, कार से बैटरियां व फ्यूज बॉक्स ले उड़े चोर
X

फतेहाबाद। कार से चोरी की गई बैटरी।

हरिभूमि न्यूज. फतेहाबाद। शहर में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही है। हिसार रोड स्थित एक कार बाजार की दुकान में घुसकर वहां से अज्ञात चोरों ने आधा दर्जन गाडियों की बैटरी और फ्यूज बॉक्स चुरा ले गए। इतना ही नहीं वे सभी कारों की वायरिंग भी काट गए।

शिकायत के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकयत में राघव बत्रा ने कहा है कि उसकी जीटी रोड पर अरोमा होटल के पास साई कार बाजार के नाम से दुकान है। गत दिवस शाम को वह दुकान को बंद करके घर चला गया था। अगले दिन सुबह जब वह दुकान पर आया, तो उसने देखा कि दुकान के पीछे हिस्से में खड़ी 6 कारों की बैटरियां व फ्यूज बॉक्स निकाले गया है और गाड़ियों की तारें काट दी है। चोर दुकान के पिछले हिस्से से दीवार के ऊपर से कूदकर अंदर घुसे और चोरी की वारदात को अंजाम दिया। जब उसने आस पड़ोस में इस बारे पूछताछ की तो उसे पता चला कि सुनील मिस्त्री व टीटू मिस्त्री की दुकानों में भी चोरी हुई है। इस पर उसने इस बारे पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

और पढ़ें
Next Story