Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

ऐलनाबाद उपचुनाव को लेकर 30 अक्टूबर को रहेगा अवकाश, सतर्क हुआ पुलिस प्रशासन

इस विधान सभा क्षेत्र के अधिकार क्षेत्र के तहत आनी वाली सभी दुकानों एवं औद्योगिक प्रतिष्ठानों में अवकाश घोषित किया है ताकि इस क्षेत्र के मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें। वहीं हिसार रेंज पुलिस महानिरीक्षक राकेश कुमार आर्य ने सुरक्षा प्रबंधों को लेकर आवश्यक दिशा- निर्देश दिए।

ऐलनाबाद उपचुनाव को लेकर 30 अक्टूबर को रहेगा अवकाश, सतर्क हुआ पुलिस प्रशासन
X

प्रतीकात्मक तस्वीर

हरियाणा सरकार ने जिला सिरसा के ऐलनाबाद-46 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के उप-चुनाव के लिए 30 अक्टूबर (शनिवार) को होने वाले मतदान के मद्देनजर इस विधान सभा क्षेत्र के अधिकार क्षेत्र के तहत आनी वाली सभी दुकानों एवं औद्योगिक प्रतिष्ठानों में अवकाश घोषित किया है ताकि इस क्षेत्र के मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें। एक सरकारी प्रवक्ता ने आज इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि इस बारे में श्रम विभाग द्वारा एक अधिसूचना जारी की गई है।

वहीं हिसार रेंज पुलिस महानिरीक्षक राकेश कुमार आर्य ने कहा कि आगामी 30 अक्तूबर को होने वाले ऐलनाबाद उपचुनाव को लेकर पुलिस पूरी तरह सतर्कता व चौकसी बरते। उन्होंने कहा कि स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव कराना पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है। पुलिस महानिरीक्षक राकेश कुमार आर्य ने पुलिस अधीक्षक डॉ. अर्पित जैन व जिला के अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय में बैठक लेकर चुनाव को लेकर किए जाने वाले सुरक्षा प्रबंधों के बारे में जानकारी लेकर समीक्षा उपरांत आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डॉ. अर्पित जैन ने पुलिस महानिरीक्षक हिसार रेंज राकेश कुमार आर्य को ऐलनाबाद उपचुनाव के दौरान जिला पुलिस द्वारा किए जाने वाले सुरक्षा प्रबंधों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। पुलिस महानिरीक्षक ने कहा कि आगामी 30 अक्तूबर को ऐलनाबाद उपचुनाव को लेकर सभी पुलिस अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में कानून व्यवस्था को पूरी तरह दुरुस्त रखें। उन्होंने कहा कि निष्पक्ष व स्वतंत्र चुनाव करवाना पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है इसलिए सभी पुलिस अधिकारी, थाना प्रभारी व अन्य पुलिस कर्मचारी पूरी सतर्कता व चौकसी बरतें व संदिग्ध किस्म के लोगों पर कड़ी निगाह रखें।

और पढ़ें
Next Story