एसटीएफ ने पकड़ी 8.5 किलो अफीम, पांच आरोपी गिरफ्तार
पहले मामले में एसटीएफ की टीम ने गुप्त सूचना के बाद तीन आरोपियों को कैथल में चीका के नजदीक के काबू कर उनके कब्जे से 3 किलो 500 ग्राम अफीम बरामद की। दूसरे मामले में कुरुक्षेत्र के शाहाबाद के पास से वाहन को रोककर तलाशी ली तो दो आरोपियों से 5 किलो अफीम बरामद हुई।

Haribhoomi News : हरियाणा पुलिस (Haryana Police) की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने अफीम तस्करी को लेकर बडी कार्रवाई को अंजाम दिया है। एसटीएफ ने कैथल और कुरुक्षेत्र जिलों से 8.5 किलोग्राम अफीम जब्त कर मादक पदार्थों की तस्करी के आरोप में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।
हरियाणा पुलिस के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पहले मामले में एसटीएफ की टीम ने गुप्त सूचना के बाद तीन आरोपियों को कैथल में चीका के नजदीक के काबू कर उनके कब्जे से 3 किलो 500 ग्राम अफीम बरामद की। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान झारखंड निवासी अजय राम, पंजाब के रहने वाले हरबंस सिंह और रामजीत सिंह के रूप में हुई है। पुलिस को आरोपियों के कब्जे से एक कार भी बरामद हुई।
दूसरे मामले में एसटीएफ को गुप्त सूचना मिली थी कि दिल्ली से चंडीगढ़ की ओर जा रहे एक ट्रक में भारी मात्रा में अफीम हो सकती है। इसके आधार पर पुलिस ने कुरुक्षेत्र के शाहाबाद के पास से वाहन को रोककर तलाशी ली तो दो आरोपियों से 5 किलो अफीम बरामद हुई। शुरुआती जांच में पता चला है कि दोनों आरोपी झारखंड से अफीम खरीद कर उत्तर प्रदेश और हरियाणा के अलग-अलग जिलों में ऊंचे दामों पर बेचते थे।गिरफ्तार आरोपियों की पहचान झारखंड निवासी इरशाद और मोहम्मद के रूप में हुई है। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। आगे की तफतीश की जा रही है।