Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

जेएलएन में सरस्वती मूर्ति विसर्जन के दौरान बहे दो युवकों का नहीं लगा पता, तलाश जारी

रविवार को भी गोताखोरों का सर्च अभियान जारी है। दोपहर बाद तक दोनों युुवकों का कोई सुराग नहीं लग सका। वहीं, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। बता दें कि परिजन शनिवार को दिनभर नहर में खुद ही युवकों की तलाश करते रहे थे।

जेएलएन में सरस्वती मूर्ति विसर्जन के दौरान बहे दो युवकों का नहीं लगा पता, तलाश जारी
X

रोहतक : झज्जर रोड स्थित जेएलएन (JLN) में शुक्रवार को मां सरस्वती की मूर्ति विसर्जन के दौरान डूबे दो युवकों का रविवार दोपहर बाद तक भी कोई सुराग नहीं मिल सका है।

शनिवार को मामले की जानकारी पुलिस को दी गई थी। पुलिस ने सर्च अभियान शुरू किया, लेकिन पानी ज्यादा गहरा होने के कारण अभियान में अब तक सफलता नहीं मिल पाई थी। रविवार को गोताखोरों काे नहर में उतारा गया। वहीं, दोनों युुवकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गौरतलब है कि परिजन शनिवार को दिनभर नहर में खुद भी युवकों की तलाश करते रहे थे। उन्होंने पुलिस एवं प्रशासन से पानी का स्तर कम करवाने और अभियान चलाने की मांग की थी, जिसके बाद पुलिस ने अभियान तेज किया।

24 घंटे बीते, सफलता अब भी नहीं मिली

शुक्रवार को मां सरस्वती की पूजा की गई थी। इसके बाद शाम को नहर में मूर्ति विसर्जन हुआ था। सैनिक काॅलोनी, सूर्या नगर समेत आस-पास के लोग ज्यादा तादाद में पूजा के लिए झज्जर रोड पर मायना के पास नहर पर पहुंचे थे। इनमें सूर्या नगर निवासी अभिषेक और सैनिक कालोनी निवासी अमित भी शामिल थे। पूजा करते समय दोनों पानी में बह गए थे। पूजा खत्म हुई, तो दोनों युवकों की तलाश की गई, लेकिन वह कहीं दिखाई नहीं दिए। इसके बाद लोगों ने नहर में दूर तक अपने स्तर पर जांच की, लेकिन युवक पानी में बह चुके थे। सुमित ने बताया कि उसका बड़ा भाई अमित नहर में डूब गया है। 24 घंटे से ज्यादा बीतने पर अब तक भी उसका कोई पता नहीं चल सका है।

नहर का पानी कम करने के लिए बातचीत की गई

पुलिस नहर पर तैनात थी। इस दौरान कई बार लोगों को नहर से दूर किया गया। शाम को मूर्ति विसर्जन के दौरान दो युवक तेज बहाव में बह गए। गोताखाेर बुलाए गए हैं। सर्च अभियान चलाकर दोनों युवकों की तलाश की जा रही है। - शमशेर सिंह, एसएचओ, शिवाजी काॅलोनी थाना

और पढ़ें
Next Story