Property Return नहीं भरने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों का रुकेगा वेतन, शिक्षा विभाग ने दिए निर्देश
शिक्षा विभाग ने सभी श्रेणी के कर्मचारियों को ऑनलाइन प्रॉपर्टी रिर्टन फाइल करने के निर्देश दिए है। भेजे गए निर्देशों में कहा गया है कि कुछ कर्मचारी ऐसे है जो बार.बार मांगने के बाद भी प्रॉपर्टी रिर्टन नहीं कर रहे है। इस बारे में कई बार उन कर्मचारियों को सूचित किया जा चुका है,लेकिन वे प्रॉपर्टी की जानकारी छुपा रहे है।

प्रॉपर्टी रिर्टन
हरिभूमि न्यूज :भिवानी
सरकार ने भ्रष्ट अधिकारियों पर नकेल कसने के लिए सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। इसी कड़ी में सरकार ने एक बार फिर से अधिकारियों को चेताया है कि वे खुद तथा अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को हर वर्ष की प्रॉपर्टी रिर्टन ऑनलाइन करवाए। जो भी अधिकारी व कर्मचारी प्रॉपर्टी रिर्टन भरने में आनाकानी करता है तो उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई के साथ-साथ उसका वेतन अगले आदेशों तक रोका जाएगा।
जानकारी के अनुसार शिक्षा विभाग ने सभी श्रेणी के कर्मचारियों को ऑनलाइन प्रॉपर्टी रिर्टन फाइल करने के निर्देश दिए है। भेजे गए निर्देशों में कहा गया है कि कुछ कर्मचारी ऐसे है जो बार.बार मांगने के बाद भी प्रॉपर्टी रिर्टन नहीं कर रहे है। इस बारे में कई बार उन कर्मचारियों को सूचित किया जा चुका है,लेकिन वे प्रॉपर्टी की जानकारी छुपा रहे है। अब विभाग ने भेजे आदेशों में कहा है कि अगर उन कर्मचारियों ने अब शीघ्र प्रॉपर्टी रिर्टन ऑनलाइन नहीं की तो उनका वेतन रोका जाएगा। वेतन आगामी आदेशों तक बंद रहेगा। इस बारे में विभाग ने सभी कर्मचारी व अधिकारियों को सूचित कर दिया है।