Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

खुशखबरी : रेवाड़ी- शाहजहांपुर रोड का 42 करोड़ से होगा पुननिर्माण

जिला उपायुक्त यशेंद्र सिंह ने ड़क समीक्षा बैठक के दौरान यह जानकारी दी। निर्माण व मरम्मत के दौरान निर्माण सामग्री में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए

खुशखबरी : रेवाड़ी- शाहजहांपुर रोड का 42 करोड़ से होगा पुननिर्माण
X

रेवाड़ी : खस्ताहाल रेवाड़ी-शाहजहांपुर रोड। फोटो : हरिभूमि

हरिभूमि न्यूज: रेवाड़ी

दिल्ली-जयपुर हाईवे के शाहजहांपुर बार्डर पर पिछले करीब आठ हाईवे बंद होने के कारण भारी वाहनों का आवागमन होने से बद से बदतर हुए भाड़ावास रोड के पुननिर्माण पर 42 करोड़ रुपये की राशि खर्च की जाएगी। सरकार की स्वीकृति के बाद टेंडर प्रक्रिया आरंभ हो चुकी है तथा बरसाती मौसम खत्म होने के साथ ही निर्माण कार्य शुरू किया जा सके। इसके लिए संबंधित अधिकारी राजस्थान व सीमावर्ती जिलों के अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर ट्रैफिक डाइवर्ट करने का विकल्प तलाशे।

जिला उपायुक्त यशेंद्र सिंह ने सड़क समीक्षा बैठक के दौरान यह जानकारी दी। निर्माण व मरम्मत के दौरान निर्माण सामग्री में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। बैठक में लोक निर्माण विभाग (भवन एवं मार्ग) के अधीक्षण अभियंता वीएस मलिक, कार्यकारी अभियंता सचिन भाटी व हरियाणा राज्य सडक विकास निगम के कार्यकारी अभियंता सतेंद्र श्योराण इत्यादि उपस्थित रहे।

लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) व हरियाणा राज्य सड़क विकास निगम (एचएसआरडीसी) अधिकारियों से सड़कों की स्थिति की समीक्षा करते हुए डीसी ने कहा कि बरसाती मौसम व भारी वाहनों के आवागमन से सड़क की स्थिति खराब हुई है। रेवाड़ी शाहजहांपुर रोड से ट्रैफिक डाइवर्ट करने के लिए संबंधित अधिकारी सबसे पहले राजस्थान व पड़ोसी जिलों के अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर विकल्प तलाश करें। ट्रैफिक डाइवर्जन का काम फाइनल होने के बाद लोकनिर्माण विभाग के अधिकारी डीएसपी बावल के साथ मिलकर तय समय में रेवाड़ी-शाहजहांपुर रोड व साथ लगती संपर्क सड़कों को मोटरेबल बनाने के लिए तेजी से काम करें।

और पढ़ें
Next Story