Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

Reet Exam : रीट परीक्षा के परीक्षार्थियों को रेलवे ने दी सौगात, हिसार से चलेगी स्पेशल ट्रेन

रेलवे द्वारा रीट परीक्षा के लिए यात्रियों व परीक्षार्थियों की सुविधा हेतु हिसार-खातीपुरा ( जयपुर ) -हिसार परीक्षा स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है। साथ ही जयपुर-सादुलपुर-जयपुर रेलसेवा का हनुमानगढ स्टेशन तक विस्तार किया जा रहा है।

Reet Exam : रीट परीक्षा के परीक्षार्थियों को रेलवे ने दी सौगात, हिसार से चलेगी स्पेशल ट्रेन
X

रेलवे द्वारा रीट परीक्षा के लिए यात्रियों व परीक्षार्थियों की सुविधा हेतु हिसार-खातीपुरा ( जयपुर ) -हिसार परीक्षा स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है। साथ ही जयपुर-सादुलपुर-जयपुर रेलसेवा का हनुमानगढ स्टेशन तक विस्तार किया जा रहा है।

गाडी संख्या 04707, हिसार-खातीपुरा ( जयपुर ) परीक्षा स्पेशल रेलगाड़ी 22 जुलाई एवं 23 जुलाई ( 02 ट्रिप) शुक्रवार व शनिवार को हिसार से 22.20 बजे रवाना होकर अगले दिन जयपुर स्टेशन पर 07.10 बजे आगमन व 07.25 बजे प्रस्थान कर 08.10 बजे खातीपुरा पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 04708, खातीपुरा ( जयपुर ) -हिसार परीक्षा स्पेशल रेलगाड़ी 23 जुलाई व 24 जुलाई ( 02 ट्रिप ) शनिवार व रविवार को खातीपुरा से 19.00 बजे रवाना होकर जयपुर स्टेशन पर 19.35 बजे आगमन व 19.45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 05.10 बजे हिसार पहुंचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में सतरोड, हांसी, भवानी खेड़ा, भिवानी, चरखी दादरी, झाडली, कोसली, रेवाड़ी, कूंंड, अटेली, नारनौल, डाबला, नीम का थाना, कावंट, श्रीमाधोपुर, रींगस, गोविन्दगढ मलिकपुर, चौमू सामोद, ढेहर का बालाजी, जयपुर, गांधीनगर जयपुर व गैटोर जगतपुरा स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

जयपुर-सादुलपुर-जयपुर रेलसेवा हनुमानगढ स्टेशन तक 3 दिन के लिए विस्तार

गाड़ी संख्या 09705, जयपुर-सादुलपुर-हनुमानगढ स्पेशल रेलसेवा दिनांक 22, 23 व 24 जुलाई ( 03 ट्रिप ) को जयपुर से 13.25 बजे रवाना होकर अगले दिन 00.05 बजे हनुमानगढ पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09706, हनुमानगढ- सादुलपुर-जयपुर स्पेशल रेलसेवा 23, 24 व 25 जुलाई ( 03 ट्रिप ) तको हनुमानगढ से 01.50 बजे रवाना हेाकर 12.00 बजे जयपुर पहुंचेगी।

और पढ़ें
Next Story