राज्यसभा चुनाव : अब भाजपा-जजपा विधायकों को हरियाणा से बाहर ले जाने की तैयारी
भरोसेमंद उच्च पदस्थ सूत्रों का कहना है कि सत्ताधारी दल भाजपा और जननायक जनता पार्टी दोनों पार्टियों के सभी विधायकों को सबसे पहले चंडीगढ़ एक स्थान पर बुलाया गया है। यहां से इन सभी विधायकों को पंजाब मोहाली के एक फाइव स्टार होटल में ले जाने की व्यवस्था की गई है।

आखिरकार एक ओर जहां कांग्रेस पार्टी की ओर से रायपुर छत्तीसगढ़ में राज्यसभा चुनाव को लेकर विधायकों का चिंतन शिविर लगाया गया है। वहीं गठबंधन भारतीय जनता पार्टी और जजपा ने भी बुधवार की सुबह अपने विधायकों को चंडीगढ़ बुला लिया है। राज्यसभा के लिए तीसरे व निर्दलीय प्रत्याशी कार्तिकेय की जीत सुनिश्चित करने की दिशा में यह अहम कदम है। दोनों पार्टियों के विधायकों को बुधवार और गुरुवार को पंजाब मोहाली के फाइव स्टार होटल में इन सभी विधायकों को रखा जाएगा।
भरोसेमंद उच्च पदस्थ सूत्रों का कहना है कि सत्ताधारी दल भाजपा और जननायक जनता पार्टी दोनों पार्टियों के सभी विधायकों को सबसे पहले चंडीगढ़ एक स्थान पर बुलाया गया है। यहां से इन सभी विधायकों को पंजाब मोहाली के एक फाइव स्टार होटल में ले जाने की व्यवस्था की गई है। नामी गिरामी बड़े होटल में बुधवार और वीरवार को भाजपा के 40 और जजपा के सभी दस विधायक इस चिंतन शिविर में हिस्सा लेंगे। अर्थात अब ठीक राज्यसभा सीट के लिए होने वाले मतदान अर्थात 10 को सीधे इन्हें हरियाणा विधानसभा में लाया जाएगा। भाजपा और जजपा विधायकों के इस संयुक्त चिंतन शिविर के अंदर खुद मुख्यमंत्री मनोहरलाल व भाजपा हरियाणा मामलों के प्रभारी विनोद तावड़े विधायकों को खास मंत्र देंगे।
बताया जा रहा है कि कांग्रेस की तर्ज पर दोनों पार्टियों ने अपने विधायकों को दो दिन राज्यसभा चुनाव में मतदान के टिप्स देने के साथ ही सैर सपाटे का कार्यक्रम बना लिया है। सूत्र यह भी बता रहे हैं कि निर्दलीय उम्मीदवार और सियासी दिग्गज नेता विनोद शर्मा के बेटे कार्तिकेय शर्मा की ओर से यह आयोजन किया जा रहा है। राज्यसभा चुनावों के बहाने निर्दलीय प्रत्याशी भी अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए एड़ी से चोटी का जोर लगाने में लगे हुए हैं।
9 को इनेलो की अहम बैठक
इनेलो विधायक अभय चौटाला पूर्व सीएम और अपने पिता अभय सिंह चौटाला से मुलाकात करेंगे, इस दौरान निकाय चुनावों के साथ-साथ में राज्यसभा चुनाव पर विचार मंथन करेंगे। ओमप्रकाश चौटाला से बातचीत व मंथन के बाद में नौ जून को इनेलो की चंडीगढ़ में बैठक होगी। जिसके बाद में अभय चौटाला राज्यसभा चुनाव के फैसले का एलान करेंगे।