Hari bhoomi hindi news chhattisgarh

हरियाणा में राज्यसभा चुनाव हुआ रोचक : माकन, पंवार के बाद पूर्व मंत्री विनोद शर्मा के बेटे कार्तिकेय ने भरा नामांकन, जजपा का समर्थन

कांग्रेस प्रत्याशी अजय माकन और भाजपा की भाजपा की तरफ से कृष्ण लाल पंवार नामांकन दाखिल करने के बाद अब हरियाणा में चुनाव रोचक हो गया है।

हरियाणा में राज्यसभा चुनाव हुआ रोचक : माकन, पंवार के बाद पूर्व मंत्री विनोद शर्मा के बेटे कार्तिकेय ने भरा नामांकन, जजपा का समर्थन
X

कार्तिकेय शर्मा ने राज्यसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल किया। 

Rajya Sabha Election : हरियाणा में राज्यसभा की दो सीटों पर चुनाव के लिए अंतिम दिन जहां कांग्रेस की ओर अजय माकन ने तो भाजपा की तरफ से हरियाणा के पूर्व मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने नामांकन दाखिल किया। वहीं निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में कार्तिकेय शर्मा ने राज्यसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल कर दिया है, इस दौरान प्रदेश के बिजली मंत्री रणजीत चौटाला भी मौजूद रहे। अब तीन प्रत्याशी चुनाव मैदान में है। कार्तिकेय शर्मा की एंट्री से अब चुनाव बहुत ही रोचक बन गया है, अब दो सीटों पर 10 जून को चुनाव होगा। वहीं जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला ने कहा हरियाणा की राज्यसभा सीट के लिए निर्दलीय प्रत्याशी कार्तिकेय शर्मा को जननायक जनता पार्टी के सभी 10 विधायक समर्थन करेंगे। हमें उम्मीद है कि कार्तिकेय जीत के लिए आवश्यक वोट जुटा लेंगे।

बता दें कि पूर्व मंत्री विनोद शर्मा के बेटे कार्तिकेय शर्मा इंडिया न्यूज व आईटीवी के मैनेजिंग डायरेक्टर के पद पर कार्यरत हैं। वह चुनावी सीजन में पिता विनोद शर्मा की पार्टी हरियाणा जनचेतना पार्टी की अगवाई भी करते हैं। अंबाला चंडीगढ़ से शिक्षित कार्तिकेय शर्मा काफी समय से अंबाला शहर की राजनीति में पूरा हस्तक्षेप कर रहे हैं। कार्तिकेय की मां शक्ति रानी शर्मा अंबाला शहर नगर निगम की पहली महिला मेयर है। मेयर शक्ति रानी शर्मा के साथ कार्तिकेय की पत्नी ऐश्वर्या शर्मा भी शहर की राजनीति में बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी कर रही हैं।

भाजपा प्रत्याशी पूर्व मंत्री कृष्ण लाल पंवार के नामांकन के दौरान सीएम मनाेहर, भाजपा अध्यक्ष ओपी धनखड़, प्रदेश के शिक्षा मंत्री कंवर पाल समेत भाजपा के अनेक नेता मौजूद रहे। वहीं सीएम मनोहर लाल ने ट्वीट कर उन्हें शुभकामनाएं दी।

वहीं कांग्रेस प्रत्याशी अजय माकन के नामांकन के दौरान नेता विपक्ष और पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा और कांग्रेस के 30 विधायक मौजूद रहे। वहीं माकन ने नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद कहा कांग्रेस के सभी नेता मेरे साथ हैं हमें किसी बात की कोई चिंता नहीं हैं।


और पढ़ें
Next Story